कावड़ यात्रा को लेकर सेवा भारती की तैयारियां शुरू

0

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपार्ट-
श्रावण मास में निकलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर सेवा भारती संकुल बामनिया की एक बैठक डाक बंगला परिसर में आयोजित हुई जिसमें श्रावण मास में निकलने वाली कावड़ यात्रा की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। श्रावण मास में 8 अगस्त को पेटलावद, बामनिया, रायपुरिया तीनों स्थानों से कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी। रात्रि विश्राम 8 अगस्त को रायपुरिया रहेगा, वही 9 को रात्रि विश्राम कल्याणपुरा रहेगा। 9 अगस्त को दूसरे खंड में थांदला, मेघनगर, काकनवानी, रामा, कालीदेवी, झाबुआ, राणापुर आदि जगहों से कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी। 10 अगस्त को विषाल शोभा यात्रा धर्मसभा एवं जलाभिषेक झाबुआ में होगा। बामनिया बैठक में मुख्य रूप से रणछोड़ आंजना तहसील प्रमुख, कोमल सिंह निनामा संकुल प्रमुख, घनश्याम गुर्जर, कपिल डामर आदि उपस्थित थे।

16

Leave A Reply

Your email address will not be published.