आबकारी विभाग की कार्रवाई से कार में ले जाई जा रही हजारों रुपए की विदेशी मदिरा शराब जब्त

0

अलीराजपुर-आबकारी विभाग के अमले ने अवैध शराब के विरूद्ध पुन: एक बार और कार्यवाही करते हुए देशीमदिरा और बियर जप्त कर एक आरोपी को गिरफ़्तार किया। उक्त कार्यवाही कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के मार्गदर्शन और सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के नेतृत्व में आज शनिवार की शाम को की गयी। जप्त कुल मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 35 हजार रुपये है। सहायक आयुक्त श्री सोनकेशरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि समाधि स्थल के पास दाहोद रोड पर शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर सहायक आयुक्त ने तत्काल ए डी ओ श्री के के विश्वकर्मा के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया जिससे मारूति 800 वाहन क्रमांक GJ 16 K 5111 में आरोपी रमेश पिता जानसिंह भिन्डे जाति भिलाला निवासी रान्सा अलीराजपुर के क़ब्ज़े से देशी शराब 4 पेटी और बियर 10 पेटी बरामद हुयी। साथ ही मौके से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बरामद देशी शराब और बियर की मात्रा कुल 156 बल्क लीटर होने के कारण आरोपी रमेश के खिलाफ मप्र आबकारी संशोधन अधिनियम की धारा 34(1),(2) के तहत गैर जमानती प्रकरण दर्ज किया गया। इस कार्यवाही के दौरान एडीईओ  केके विश्वकर्मा , एडीओ सोलंकी , उपनिरीक्षक दिनेश चौहान , सुनील मालवीय व आरक्षकों मे कालू सिंग बघेल, कुंवर सिंग, लालचंद्र की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.