‘अब अंधेरे दूर होंगे मेरे गांव के’ स्वच्छता को लेकर निकाली मशाल रैली

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
स्वच्छता अभियान को लेकर तथा गांव को शौच मुक्त करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा रात में मशाल जुलूस निकालते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। मशाल रैली में ‘ले मशाल चल पड़े लोग मेरे गांव के, अब अंधेरा जीत लेंगे’ लोग मेरे गांव के नारे के ‘अब अंधेरे दूर होंगे मेरे गांव के’स्वच्छता को लेकर निकाली मशाल रैली निकाली। स्वच्छता अभियान को लेकर तथा गांव को शौच मुक्त करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा मशाल जुलूस निकालते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। मशाल रैली में ले मशाल चल पड़े, लोग मेरे गांव केए अब अंधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गांव के के नारे के साथ रैली निकाली गई। रैली में एसडीएम हर्षल पंचोली, जनपद पंचायत सीईओ एमएस घनघोरिया, फीडबेक फाउंडेशन के राजेश कुमार, तहसीलदार धनजी गरवाल, सरपंच रेखा नाथू निनामा, उपसरपंच हरीश पाटीदार, पटवारी गोविंद नायक, सचिव प्रेमसिंह दायमा, रोजगार सहायक प्रहलाद पाटीदार, स्वच्छता अभियान के प्रेरक के साथ स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया। जुलूस ग्राम पंचायत परिसर से प्रारंभ हुआ, जो मुख्य मार्गों से होता हुआ पुन: पंचायत भवन पर पहुंचा, जहां स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों ने ग्रामीणों को जानकारी दी। पंचोली ने कहा कि खुले में शौच से कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है। हर ग्रामीण शौचालय का उपयोग करे और गांव को बीमारियों से दूर रखे। इस दौरान ग्रामीणों को 15 अप्रैल तक खुले में शौचमुक्त करने के लिए संकल्प दिलवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.