जिला पंचायत में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन कैंप लगाकर सीईओ ने समस्याएं सुनकर त्वरित किया निराकरण

May

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
अलीराजपुर जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी ने आज मुख्यमंत्री हेल्पलाइन कैंप लगाकर जिला पंचायत में निराकरण किया गया। जिला पंचायत में पहली बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के निराकरण के लिए जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी ने केम्प लगाकर मौके पर निराकरण किया। जिसमे छह जनपद पंचायतों के मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के 18 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमे से चार आवेदकों के तत्काल निराकरण मौके पर ही दिया गया। बाकी शेष की अग्रिम कार्रवाई की गई, जिसमे जनपद पंचायत जोबट के देदला गाव की बुजुर्ग महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन की गुहार लगाई थी। जिसे जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी ने कैंप लगाकर तत्काल निराकरण कर 300 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलने की मुहर लगा दीष इस अवश्य पर जनपत पंचायत जोबट के कर्मचारी दिपा कोटस्थाने विशेष रूप से हितग्राहयों को लेकर जिला पंचायत कैंप में पहुंची थी।