अज्ञात कारणों से लगी आग दो मंजिला मकान जलकर राख

0

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से सुनील खेड़े की रिपोर्ट
सुबह करीब 10.30 बजे सदर बाजार में निलेश राठौड के मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया आग से आसपास के मकानों की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे अनुमानित 15 लाख का नुकसान माना जा रहा है। एसडीएम मालवीय के अनुसार पंचनामे के बाद ही मूल राशि का आंकलन बता पाएंगे
हिंदू-मुस्लिम-ईसाई सब ने मिलकर आग बुझाई-
जैसे ही मकान में आग लगने की खबर नगर में चली की देखते ही देखते पूरा नगर घटनास्थल पर एकत्रित हो गया और सभी धर्मों के खासकर युवाओं ने बड़ी मशक्कत कर 3 घंटे में आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए जोबट की फायर ब्रिगेड के अलावा कुक्षी, अलीराजपुर, भाबरा, झाबुआ, मेघनगर की गरीब 6 फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आरक्षक ने दिया साहस का परिचय
किसी ने बताया कि मकान के अंदर टंकी में आग लगी हुई है तो वहां अफरा-तफरी का माहौल बनने लगा जिस पर जोबट थाने पर पदस्थ आरक्षक भूपेंद्र बामनिया ने अपनी जान की परवाह किए बगैर जलते मकान में घुसकर जलती हुई गैस की टंकी को घर से बाहर निकाला और महेश अजनार की मदद से जलती हुई टंकी को मोटरसाइकिल पर रख के लेजा कर नदी में फेंक दि जिससे बड़ा हादसा नहीं हो पाया। उसके बाद भी जब तक आप पर काबू नहीं पाया गया तब तक मकान के अंदर रहकर आग पर काबू पाने में सहयोग करता रहा।
कलेक्टर विधायक सहित सारे अधिकारी पहुंचे मौके पर
आज इतनी भयानक लगी थी कि मालूम पड़ते ही कलेक्टर गणेश शंकर मिश्राए एडिशनल एसपी सीमा अलावा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, युवा नेता इंदरसिंह चौहान, सुमेरसिंह अजनार, आरआई, एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ सहित सारे कर्मचारी एवं उदयगढ़, नानपुर, आम्बुआ, जोबट थाने के थाना प्रभारी दल-बल सहित मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और जब तक आग पर काबू नहीं पा लिया तब तक मौके पर ही उपस्थित रहे।
नितिन अग्रवाल का भी सराहनीय सहयोग रहा-
जैसे ही नीतू अग्रवाल को आग की सूचना मिली वैसे ही 40 से 50 अग्निशमन यंत्र लेकर घटनास्थल पर पहुंचा और घर के पीछे से आग पर काबू पाने में विशेष योगदान दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.