गुडी पड़वा पर प्रभातफेरी-सत्संग-धर्मसभा के साथ दीपमालिका पर होंगे दीप प्रज्जवलित

- Advertisement -

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नववर्ष गुडी पडवा के स्वागत को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारिया चल रही है। नगर में परम्परागत रूप से प्रात: में श्री बड़े रामजी मन्दिर से युवा रामायण मंडल के तत्वावधान में गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो की सुमधुर धुन के साथ प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जो जिसका विराम रामजी मन्दिर पर नगर के सभी समाजजन सामाजिक संगठनों की और से नववर्ष की शुभकामना संदेश के साथ होगा। नौ दिवसीय प्रभातफेरी का समापन रामनवमी के दिन होगा। वही प्रतिदिन नीम के शर्बत का वितरण आरती पश्चात होगा। स्थानीय प्राचीन नृसिंह-ऋषभदेव मन्दिर प्रांगण में दीपमालिका पर नववर्ष की संख्या से चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक नृसिंह भक्त मंडल के तत्वावधान में दिप प्रज्जवलित होंगें। दीपमालिका के अद्भूत प्रकाश से नगर समेत अंचल आलौकित होगा। सकल सुमंगल की कामना के साथ नौ दिवसीय दीपदान महोत्सव चलेगा। समीपस्थ तीर्थ देवीगढ़ स्वयं भू-माता मन्दिर नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव पर श्रृद्धालुओं का ताता लगेगा इस अवसर पर 20 मार्च को विशाल संत्सग एंव धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। धर्मसभा को पूज्य गंगाराम महाराज देहधा गुजराज व कानू महाराज सेमलिया अपने उद्बोधन देंगे, जिसकी पैदल यात्रा मेला मैदान से स्वयं भू-माता मन्दिर तक दोपहर 12.30 बजे निकाली जाएगी। तत्पश्चात प्रवचन दोपहर 2 बजे महाआरती एंव प्रसादी सायं 4.30 बजे सम्पन्न होगी। कार्यक्रम को लेकर व्याप्त तैयारीया की जा रही है । मन्दिर के सेवादार अशोक अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मसभा आयोजन समिति में चैनसिंग भूरिया,बाबूलाल चौहान, पुजारी भूरा सिंगाड, कर्मा डामोर का गठन किया गया है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से धर्मसभा शामिल होने का आव्हान किया।