वैश्य समाज को एक धागे में पिरोने को लेकर जिले में चलाया जाएगा जागरूक अभियान

0

आंबुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री उमाशंकर गुप्ता के निर्देश पर वैश्य समाज जागरूक यात्रा संपूर्ण जिले में निकालने जा रहा है। जिला अध्यक्ष नारायण अरोरा एवं संरक्षक वीरेंद्र जैन जिला प्रभारी भरत माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से बताया कि जिलेभर में वैश्य समाज कई खंडों में बंटा हुआ है जिसे एक धागे में पिरोने के प्रयास जिला वैश्य समाज एक यात्रा संपूर्ण जिले में निकाल कर जागृति लाने हेतु विशाल अभियान चलाएगा। यात्रा 22 मार्च को जिले के क_ीवाड़ा से प्रारंभ होकर 23 मार्च को जिले के जोबट में संपूर्ण वैश्य समाज के समक्ष समापन होगा। यात्रा क_ीवाड़ा से प्रारंभ होकर बरझर, भाबरा, उदयगढ़, बोरी, आंबुआ, अलीराजपुर, नानपुर, खट्टाली होकर जोबट में विशाल रैली निकालकर समापन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल धार प्रदेश महामंत्री महेश माहेश्वरी, प्रदेश मंत्री एवं दबंग प्रवक्ता ओच्छलाल सोमानी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सोन, रामेश्वर गुप्ता, आनंद शाह, महेश साहू, पहलाद लठ्ठा विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी ग्रामों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो इस वैश्य समाज की यात्रा में अपना वह समाज जनों का नेतृत्व करेंगे। जिला अध्यक्ष नारायण अरोड़ा ने समस्त जिला पदाधिकारी एवं तहसील पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। इस वैश्य समाज की यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.