यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों-महिला सुरक्षा नियमों की ग्रामीणों को दी जानकारी

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदलारोड से बुरहान जादलीवाला की रिपोर्ट-
पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन के निर्देशन पर जिले के गांव, कस्बों, हाट और स्कूलों में कैंप लगाकर किशोरियों, महिलाओं को और पुरुषों को यातायात नियमों और महिला सुरक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आरएस मालवीय और निर्भया प्रभारी अनीता तोमर ने आज थांदला रोड रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों एक सभाकर समझाइश दी। यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक मालवीय ने ग्रामीणों को कानूनी जानकारी देते हुए बताया कि कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने न दे। वाहन बिना नंबर वाहन न चलाए और नशाकर या शराब पीकर वाहन न चलाए। वही अनीता तोमर ने बालिकाओं को बताया कि आप 18 वर्ष के पहले शादी न करे। यदि परिवार जबरदस्ती करता है तो पुलिस की सहायता ले और अपनी पढ़ाई पूरी करे। साथ ही दोपहिया वाहन चलाए तो हमेशा हेलमेट पहने एवं बिना लाइसेंस कोई भी वाहन न चलाए। निर्भया टीम के नंबर 7049160237 सार्वजनिक करते हुए कहा कि शिक्षा के प्रभाव से जुर्म पर भी अंकुश लगाया जा सकता है। इसके लिए निर्भया पुलिस हमेशा आपके साथ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.