तड़वी-पटेल सम्मेलन में आगामी रूपरेखा बनाई, अम्बाराम जिलाध्यक्ष मनोनीत

0

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
कृषि उपज मंडी में ग्राम अधिकारी स्थाई पटेल संघ मप्र के प्रतिनिधि मंडल द्वारा ग्राम के तड़वी पटेलों की बैठक हुई। जिसमें जिले की कार्यकारणी का गठन कर पदभार सौंपा गया। उपास्थित बनी तड़वी ग्राम पटेलों की सहमति से अंबारामजी को झाबुआ जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं जिलाउपाध्यक्ष के पद पर मानसिंह पटेल तहसील थांदला, सचिव पद पर धन्नालाल पटेल (झाबुआ), जिला कोषाध्यक्ष कालुराम पटेल (बड़ा सलुनिया) की नियुक्ति प्रदेश महासचिव डॉ. जितेंद्र पटेल, प्रदेश सचिव मोहन पटेल, गौतम एवं प्रदेश सदस्य बाबूलाल द्वारा प्रदेशाध्यक्ष प्रेमनारायण पटेल की सहमति से की गई। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी माह अप्रैल से पूरे प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ धरना आंदोलन के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने व वादाखिलाफी किए जाने तथा ग्राम पटेलो को भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 222 एवं 223 से 225 तक प्राप्त अधिकारो का हनन किए जाने से नाराजगी व्याप्त है। उक्त सभी मांगों को लेकर आगामी माह में पूरे प्रदेश में आंदोलन का प्रस्ताव पारित किया गया है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष प्रेमनारायण पटेल, प्रदेश महासचिव डॉ. विनोद पटेल, प्रदेश सचिव मोहन पटेल गौतम, रमेशचंद्र चौहान, नयनसिंह चौहान, बाबुलाल, अंबाराम मथुरिया, कालुराम, गंगाराम, रामजी पटेल, धन्नासिंह, जुतारसिंह, हीरालाल पटेल, रूपसिंह पटेल, सुखराम राजू, रमेश पटेल, हनजी पटेल, सुरमानसिंह , वालो कटारा, बालु, सेनसिंह, कालू डामोर, रतनसिंह भाभर सहित सैकड़ों ग्राम पटेल उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.