झाबुआ लाइव के लिए दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
रविवार को हाथीपावा की पहाड़ी पर सैकड़ों लोग पहुंचे और श्रमदान कर हजारों पौधों में पानी डाला। गौरतलब है कि बढ़ते तापमान के बीच हाथीपावा की पहाड़ी पर लगाए गए 8 हजार पौधों को बचाने के लिए झाबुआ एसपी महेशचंद जैन के आह्वान पर झाबुआ पीजी कॉलेज के प्रोफेसर, एसपी आफिस के स्टाफ, वन विभाग के डीएफओ अनिल शुक्ला, वन विभाग के ट्रेनी आरक्षक सहित सैकड़ों लोगों पौधों को पानी डालकर उन्हें इस भीषण गर्मी से बचाने का कार्य किया है। इस संबंध में एसपी महेशचंद जैन कहते है कि हाथीपावा पहाड़ी पर परिवार सहित पहुंचे जहां पर आपको सनसेट का बेहतरीन नजारा देखने को मिलेगा। आप अपने परिवार व दोस्तो के साथ जरूर हाथीपावा पहाड़ी पर जाए झाबुआ के हाथीपावा पहाड़ी को ग्रीन टूरिज्म के रूप में डेवलप किया जाएगा।