कालोनी के विकास के लिए केशव नगर रहवासी संघ का गठन, राठौर अध्यक्ष, गुप्ता सचिव नियुक्त

May

ALIRAJPUR LIVE के लिए पियुष चन्देल की रिपोर्ट
 नगर के मध्य स्थित सबसे पाॅष रहवासी काॅलोनी केशव नगर में रहवासीयो द्वारा सर्व सम्मती से कालोनी के विकास, स्वच्छता-सुन्दरता, रखरखाव, सुरक्षा सहित समस्त रहवासीयो को आने वाली दिक्कतो का सामना करने एवं प्रशासनिक अमले व रहवासीयो के बीच सेतु का कार्य करने के लिए केशव नगर रहवासी संघ का गठन किया। उक्त गठन में कालोनी के रहवासीयो ने चुनिंदा सदस्यो को विभीन्न दाईत्व सौप कर कालोनी में होने वाली गतिविधीयो के संचालन के लिए जवाबदारीयां सौपी। 

बैठक के दौरान संघ के संरक्षक का दाईत्व भदु पचाया एवं पिंटू जायसवाल को सौपा गया। वही अध्यक्ष जयंतीलाल राठौर, उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा, सचिव गोविंदा गुप्ता, संयुक्त सचिव सचिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार वाणी प्रशासनिक व्यवस्था एवं विधिक सलाहकार अनिल श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी स्वरूप क्षीरसागर को बनाया गया। मीडिया प्रभारी स्वरूप क्षीरसागर ने बताया की नियुक्त पदाधिकारीयो एवं रहवासीयो ने सर्वसहमति से विभिन्न गतिविधीयो के संचालन हेतु उपसिमितियो का भी गठन कर रहवासीयो को दाईत्व सौपे। जिसमें उत्सव प्रभारी  शैलेंद्र वाणी, व्यवस्था प्रभारी जितेंद्र राठौर, समन्वयक प्रभारी रमेषचन्द्र गेहलोत, स्वच्छता प्रभारी महेंद्र गुप्ता, विद्युत व जल व्यवस्था प्रभारी नत्थू प्रसाद सेन एवं कार्यकारिणी सदस्य रमेश चौहान, राधेश्याम गुप्ता, योगेश गुप्ता, नीलेश गुप्ता, सुरेश राठौड़, राजू चैरसिया, जयंतीलाल कुमरावत को बनाया गया। नियुक्त कार्यकारीणी के अध्यक्ष जयंतीलाल राठौर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यकारीणी सिर्फ निमित मात्र है। पुरे कालोनी के रहवासी एक परिवार के सदस्य है। कोई छोटा या बडा नही है। रहवासीयो से जुडी सभी समस्याओ का समाधान करने का प्रयास हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा।  वही सचिव गोविंदा गुप्ता ने बताया की कॉलोनी नगर पालिका के हेंडओवर है। कई रहवासी अपनी समस्या प्रशासनिक अधिकारियो के पास लेकर जाने से घबराते है।  ऐसे में सभी रहवासी अपनी समस्त समस्या से रहवासी संघ को अगवत करावे, संघ द्वारा प्रशासन को समस्याओ की जानकारी प्रेषित कर समाधान का प्रयास किया जाएगा । केशवनगर के सभी रहवासियों ने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।