झाबुआ। शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का निराकरण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। आवेदक ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग हाल में उपस्थित हुए एवं झाबुआ के ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग हाॅल में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में इनकी सुनी गई समस्याएं
जनसुनवाई में अन्य ब्लाको से आए आवेदको के आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं डिप्टी कलेक्टर अली ने लिए। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिए। आवेदकांे को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने समझाइश दी की जनसुनवाई में वे अपने ब्लाक के विडियोकाफ्रेस हाल में उपस्थित होकर अपनी समस्या ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही बताए। आॅनलाइन जनसुनवाई में ग्राम खरडू ब्लाक रामा के आवेदक दशरथ पिता खेमचन्द ने विकलांग पेंशन पुनः प्रारंभ करवाने के लिए आवेदन दिया। वही ग्राम साड के सेल्समैन द्वारा सोसाइटी रोज नहीं खोलने की शिकायत तोलसिंग ने की व बोदरी बाई निवासी पेटलावद ने कुछ विपक्षियों द्वारा उसका मकान तोड़ दिए जाने की शिकायत की। शांति ग्राम पंचायत बोलासा तामडीपाडा फलिया तहसील पेटलावद ने बैंकवर्ड रीजन ग्राण्ट फंड योजना में मकान के लिए स्वीकृत राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। सोनू, प्रियंका, प्रभु अमलियार एवं कु. अस्मिता ने कार्यालय सहायक सह डाटा इन्ट्री आॅपरेटर के पद पर संविदा पर तहसील कार्योलयों में नियुक्त होने के बाद से माह दिसम्बर 14 से आज दिनांक तक का परिश्रमिक भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की एवं वेतन भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
Trending
- पं. कमल किशोर नागर के पोते गोविंद नागर के प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत किया
- जल जीवन मिशन की कार्यशाला में जल प्रदाय योजना पर चर्चा की
- महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाले ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR
- बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार एंबुलेंस घर में घुसी
- राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय के दो छात्रों का आईआईएससी बेंगलुरु के भ्रमण हेतु चयन
- चारभुजाजी की 32वीं पदयात्रा का छकतला में भव्य स्वागत, आज आलीराजपुर से रवाना होंगे
- आलीराजपुर जिले को मिली 8 नई डायल 112 गाड़ियां
- पागल कुत्ते ने तीन वर्षीय बच्ची को काटा, ग्रामीणों में भय
- साध्वीश्री निखिलशीलाजी के सान्निध्य में आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 20 अगस्त बुधवार से होगा प्रारंभ
- सड़क किनारे हुआ गहरा गड्ढा, दुर्घटना का भय
Next Post