गलबाबा की मन्नत उतारी, मेले में जुटे हजारों ग्रामीण

0

खरडूबडी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
खरडूबडी में आदिवासी अंचल में पांरपरिक रीति रिवाज के चलते यहां ग्रामीणों गल बाबाजी की मन्नते उतारी। होली दहन के बाद धुलेंडी के दिन ग्रामीण रंगों से सरोबार होकर यहां पहुंचे और इस दौरान एक बड़े डंडे पर खुद को बांधकर मन्नतधारी घूमते हैं। इस दौरान ग्राम में मेले का आयोजन किया गया जिसमें सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों ग्रामीणों ने शिरकत की। छोटीवगई के गल बाबा के स्थान पर चालीस मन्नतधारियों ने अपनी मन्नते उतारी। इसी तरह टिचकिया गांव में गल बाबा की मन्नते उतारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.