विद्युत मोटर चोरी के विवाद में भाई-भाभी ने मिलकर की भाई की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

0

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट-
अलीराजपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के बोकडिया गांव में बुधवार शाम ४.३० बजे के आसपास एक भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी और फरार हो गए। फरार होने के पहले मृतक के पुत्र ने भी आत्मरक्षार्थ आरोपियों पर तीर चलाए, जिससे वे आंशिक रूप से घायल हो गए हैं। घटना की रिपोर्ट चांदपुर थाने पर बुधवार रात ९.३० बजे दर्ज करवाई। एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि फरियादी केसु ने बताया कि वह बड़ौदा से मजदूरी करके बोकडिया अपने घर आया था तभी उसके घरवालों ने बताया कि अपने खेत की पानी की मोटर चोरी हो गई है। यह बात सुनकर फरियादी केसु घर के बाहर खड़ा होकर चिल्ला-चिल्ला कर बोलने लगा कि जिसने भी उसकी पान की मोटर चुराई है वह वापस लौटा दे। इसी बीच केसु का चाचा खुमना पिता सेकडिया एवं उसकी पत्नी गमतीबाई तीर-कमान व ताड़ में छेंदने वाला फालिया लेकर आए और फरियादी को धमकाया कि तु किसे चिल्ला-चिल्ला कर सुना रहा है। इसी बीच केसु का पिता हेमता पिता सेकडिया बाहर निकल कर आया व समझाइश देने की कोशिश की, तब तक खुमना ने केसु को तीर मारा जो उसके हाथ पर लगा, आवाज सुनकर केसु के पिता हेमता बाहर निकले और समझाइश देने लगे, तब हेमता को उसके भाई खुमना से पीछे से पकड़ लिया और गमतीबाई ने तार छेंदने वाले फालिये से कंधे पर हाथ की तरफ एवं छाती पर वार कर दिया, जिससे हेमता गिर पड़ा व खून निकले लगा। इस पर फरियादी दौडक़र अंदर गया तथा अपने चाचा खुमना व चाची गमतीबाई पर तीर चलाए जो उन्हें लगे लेकिन दोनों भागने में कामयाब हुए। एसपी के मुताबिक मामले में धारा ३०२, ३२३/३४ आयपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.