दो दिवसीय कैरियर रोजगार अवसर मैले का आयोजन सम्पन्न

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से पियुष चंदेल की रिपोर्ट-

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आलीराजपुर मे उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ भोपाल के सहयोग से 2 दिवसीय कैरियर मैले का आयोजन किया गया। कैरियर मैले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चौहान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एम.एल. त्यागी के द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती अल्पना बारिया ने की। श्रीमती अनिता चौहान ने कैरियर मैले मे उपस्थित युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार के लिए आगे आये। श्री त्यागी ने कहा कि शासकीय नौकरी के लिए समर्पित हो कर प्रयास करना चाहिए। गौरतलब है कि इस समय जिले में भगोरिया उत्सव होने के कारण कैरियर मैले का आयोजन असंभव सा प्रतित हो रहा था, लेकिन महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. विरेन्द्र सोलंकी और उनकी टीम के अथक प्रयासों से ना केवल सफल आयोजन हुआ बल्कि कई अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर भी प्राप्त हुआ। कैरियर अवसर मैले मे चेकमैट कंपनी बडौदा, प्रिन्ट हैण्डलूम बाग, एस.आई.एस. सिक्योरिटी कंपनी गोआ,जीवन बीमा निगम, उद्यानिकी विभाग, एडवांस टेक्निकल पीथमपुर, भारतीय स्टेट बैंक, एडुकेटेट गर्ल्स NGO, जिला उद्योग व्यापार केन्द्र तथा तसनीम आर्ट एंड क्राफ्ट्स ने सहभागिता करते हुए लगभग 300 से अधिक अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया।

रोज़गार अवसर मैले मे शासकीय महाविद्यालय, पाँलिटेक्निक महाविद्यालय तथा आई.टी.आई. आलीराजपुर के छात्रों ने सम्मिलित होकर लाभ लिया। कैरियर मैले का समापन भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक श्री सिंह, उद्योग पति श्री कृष्ण कांत बेडिया व समाज सेवी सुधीर जैन के आतिथ्य मे हुआ। श्री सिंह ने विभिन्न शासकीय योजनाओं में बैकों भूमिका पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। कैरियर मैले के प्रति विद्यार्थियों मे खासा उत्साह दिखाई दिया और विभिन्न कंपनियों में उन्होंने अपना अपना  पंजीयन करवाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उर्मिला डांगी ने किया और आभार प्रदर्शन करते हुए कैरियर मैला प्रभारी डॉ. विरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि ”प्रत्येक व्यक्ति को रोज़गार की आवश्यकता होती है और वर्तमान समय में प्रशिक्षित लोगों की मांग अधिक है।” इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. एस.एल. देवडा, प्रो. मीना सोलंकी, प्रो. एस.एस. मौर्य, प्रो. प्रदीप कनेश, प्रो. रमेश भिंडे, प्रो. जितेन्द्र पचाया, डॉ. सुभाष वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.