मध्यरात्रि गुपचुप तरीके से हो रही थी अवैध शराब से भरी पिक-अप खाली, कार्रवाई को लेकर पुलिस ने दिखाई बेरुखी

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में भगोरिया पर्व होने के चलते क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब परिवहन कर लाई जा रही है लेकिन इन सबको रोकने के लिए जिम्मेदार आबकारी व पुलिस विभाग का अमला नजरअंदाज किए हुए हैं। नानपुर से अवैध शराब का परिवहन कर वाहन तीव्र गति से निकलते हैं और इस भागम-भाग के चलते दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। ऐसा ही मामला ग्राम के तीती रोड पर देखने को मिला जब मध्य रात्रि अवैध शराब परिवहन कर पिक-अप द्वारा लाई गई और गुपचुप तरीके से शराब एक स्थान पर खाली की जा रही थी, तभी आसपास के लोगों की नींद में खलल हुआ तो उन्हें लगा कि चोरों ने धावा बोल दिया है तो लोगों ने इसकी सूचना डायल-100 को दी। पुलिस ने आकर देखा तो शराब खाली की जा रही थी, इसके बाद पुलिस की डायल-100 देखकर रवाना हो गई और अवैध शराब खाली होने के बाद भी पुलिस की इस बेरुखी से ग्रामीण नाराज बताए गए। गौरतलब है कि भगोरिया पर्व के साथ क्षेत्र में शादी-ब्याह का दौर शुरू हो चुका है और इसी को लेकर अवैध शराब तस्कर व इससे जुड़े कारोबारी शराब का परिवहन धड़ल्ले से कर रहे हैं और क्षेत्र में जमकर शराब लाई जाकर सप्लाई की जा रही है जिसमें इससे शराब तस्करी व व्यवसाय से जुड़े लोग जमकर आर्थिक फायदा कमा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.