पीएम नरेंद्र मोदी ओर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के इस फरमान को बीजेपी विधायकों ने बताया ठेंगा ; सिर्फ बीजेपी समर्थित निर्दलीय विधायक ने निभाई ओपचारिकता
झाबुआ – अलीराजपुर Live पोलीटिकल डेस्क ।

झाबुआ – अलीराजपुर के चारो बीजेपी विधायकों ने पीएम नरेंद्र मोदी ओर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के उस फरमान को ठेंगा बता दिया है जिसमें विगत साल कहाँ गया था कि विधायक गण ट्वीटर पर आये । झाबुआ जिले मे तीन विधायकों मे से दो विधायक पेटलावद की निर्मला भूरिया ओर झाबुआ के शांतिलाल बिलवाल दोनों फैसबुक पर तो सक्रिय है लेकिन लोकप्रिय ट्वीटर पर दोनों का अकाउंट ही नहीं है जबकि बीजेपी समर्थित थादंला के निर्दलीय विधायक ” कल सिंह भाबर” का ट्वीटर हेंडल है लेकिन उनके महज 5 फालोअर ही है जबकि वह खुद कांग्रेस ; राजीव गांधी के आफिस ; बीजेपी ; पीएम मोदी ; अमित शाह आदि को ट्वीटर पर फालो करते है दिलचस्प बात यह है कि कलसिंह भाबर ने एक भी पोस्ट या ट्वीट अपने ट्वीटर हैंडल पर नहीं किया है । इसी तरह अलीराजपुर जिले जोबट से बीजेपी विधायक माधोसिह डावर ओर अलीराजपुर के बीजेपी विधायक नागरसिंह चोहान का भी ट्वीटर पर अकाउंट नहीं है हालांकि दोनों का फैसबुक अकाउंट मोजूद है ।

