चूड़ी बनी पत्नी द्वारा अपने सुहाग को उजाडऩे का सबूत, पति की हत्या के बाद प्रेमी संग पति की लाश के समीप किया सैक्स

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल/रितेश गुप्ता की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
थादंला पुलिस ने विगत 8 फरवरी को तलावली रोड पर बरामद हुई इंदुसिंह की लाश के मामले मे जांच के बाद आज इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है आज दोपहर झाबुआ कंट्रोल रुम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी महेशचंद्र जैन ने इंदू हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या इंदू की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पुलिस ने पत्नी रमीलाबाई एंव उसके प्रेमी राजू पिता हुमजी को गिरफ्तार कर लिया है ।
इसलिए मार डाला पति को 

						
			
						
पुलिस के लिए शायद आरोपी को पकडऩा आसान नहीं होता लेकिन रमीलाबाई के सुहाग की प्रतीक चूड़ी ही रमीलाबाई द्वारा अपने सुहाग की हत्या की गवाह बनी। क्योकि हत्या को अंजाम देते समय रमीलाबाई की चूड़ी घटनास्थल पर टूट कर गिर गई थी और शेष चूड़ी उसी तरह की रमीलाबाई के हाथ में थी। बस यही से पुलिस को शक हुआ और जांच में फिर परत-दर-परत खुलासा होता गया। पुलिस ने राजू डामोर द्वारा रमीलाबाई को दिए गए मोबाइल और एक टूटी सिम को भी बरामद किया गया है।