पंचकुई ग्रोटो पर्व में माता मरियम की पालकी लेकर निकले बिशप-पुरोहित, जुटे हजारों धर्मावलंबी

0

झाबुआ। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के पंचकुई चर्च स्थित मेघनगर से 4 किमी दूर पंचकुई माता मरियम सुंदर पहाडिय़ों में बसे ग्रोटो का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जुलूस इमली माता मरियम ग्रोटो से प्रारंभ हुआ। जुलूस मेें ढोल से परम्परागत आदिवासी नृत्य करती हुई युवतियां चल रही थी, जबकि जुलूस के सबसे पीछे माता मरियम की प्रतिमा उठाकर समाजजन चल रहे थे। बिशप डॉ.बसील भूरिया एवं पुरोहितों ने पालकी अपने कंधों पर उठा रखी थी। जुलूस का क्रम बढ़े सुंदर ढंग से सजाया गया था। युवक-युवतियां और धर्म बहने तथा आखिर में पुरोहित व बिशप तथा उसके पश्चात गणमान्य नागरिक व प्रतिनिधि जिसमें रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया भी जुलूस में शामिल हुए।
जुलूस पंचकुई ग्रोटो स्थल पहुंचा जहां मिस्सा पूजा समारोह प्रारंभ हुआ, मिस्सा पूजा के मुख्य याजक उदयपुर कैथोलिक डायसिस के बिशप डॉ. देवप्रसाद गणावा एवं समारोह की अध्यक्षता बिशप डॉ.बसील भूरिया ने की तथा मुख्य प्रवचक डॉ. बसील भूरिया ने कहा कि आज हजारों संख्या में उमड़े माता मरिया के प्रति भक्ति निवेदन एवं अनुनय-विनय करने आए है चाहे दुनिया के किसी भी हिस्से में जाए मां अपने बच्चों को दु:ख व परेशानी में देखना नहीं चाहती है एवं मां उनके दु:ख व परेशानी को दूर करती है। ऐसी आशा लेकर यहां प्रतिवर्ष चाहे वने किसी भी धर्म वर्ग के हो, इस मां के पास दौड़ आते हैं मां उनकी सहायता करती है, जो लोग यहां आते हैं वे ही इस बात की गवाही देते हैं। मुख्य प्रवचक फादर निशांत ने कहा कि हम सभी तीर्थ यात्री है, हमें यहां नहीं रहना हमें जाना है, जहां हम तीर्थ के लिए जाते हैं, वह स्थान दर्शनीय व शक्ति भरा होता है। हजारों की संख्या में इस तीर्थ स्थल पर आकर माता मरियम के व्यक्तित्व को हम अपने जीवन में ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश आध्यात्मिक है और यहां तीर्थ स्थलों में जाकर उस ईश्वरीय शक्ति का अनुभव करते हैं। वैसे ही हम इस माता मरियम के शक्ति स्थल पर भी अनुभव करते हैं। यह हमारा अटूट विश्वास है। मिस्सा पू जा समारोह के पूर्व पंचकुई चर्च के संचालक फादर जोसफ अमुदकणी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में पवित्र बाइबल पाठ का वाचन आनंद गणावा व सिस्टर शांति गरवाल ने किया। सुसमाचार डीकन ब्रदर हेंड्री तिग्गा ने पढक़र सुनाया। ग्रोटो की संक्षिप्त जानकारी पल्ली सचिव रूपसिंह भूरिया ने दी। पीआरओ फादर रॉकी शाह ने बताया कि इस वर्ष ग्रोटो स्थापित करने वाले स्व.फादर पीटर्समैन के परिजन जो कि जर्मनी से थे उपस्थित होकर भाग लिया। इस अवसर पर कुल पांच हजार 162 मिस्साएं अर्पित की गई।
पंडाल में अलग से व्यवस्था
ग्रोटो स्थल पर पर्याप्त जगह नहीं होने से धर्मालंबियों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था प्रोजेक्ट द्वारा मिस्सा पूजा एवं मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कर किया गया। इस अवसर पर 56 पुरोहितों ने मिस्सा में भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनेक संगठनों माता मरियम संघ, युवा संघ, प्रभुदासी सिस्टर्स डॉन बास्को सिस्टर्स एवं पल्ली परिषद के अलावा सहायक पल्ली पुरोहित, फादर मैथ्यू मरिया सुसई, फादर बाला, उपयाजक, ब्रदर हेंड्री तिग्गा, डॉ. मारकुस डामोर, फ्रांसिस कटारा, जोसफ कटारा, मनोज गणावा, सचिव रूपसिंह भूरिया, गेब्रियल कटारा, इगुसिंह गणावा, कमलेश गरवाल, प्रकाश वसुनिया, दाविद दाहमा, अजय गमार, मतियास भूरिया, दीपक गणावा आदि ने सहयोग दिया।कार्यक्रम का संचालन फादर माइकल मकवाना एवं फादर पीटर कटारा ने किया आभार दाविद कटारा ने माना।उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.