आदिवासी अपने पवित्र धर्म को छोडक़र अन्य धर्म के प्रलोभन में न आए : कानुजी महाराज

0

झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से सरफराज खान की रिपोर्ट-
झकनावदा के समीप ग्राम उमरकोट के गुलरपाडा में संतों का जमावड़ा हुआ इस दौरान ज्ञानगंगा जनजागरण अभियान हुआ। आदिवासी विकास के संबंध में स्वामीजी ने समाज कुरीतियों को खत्म की समझाइश दी। ऋषियों के पुत्र हो आपके जनक अंगीराज की संतान हो आप के पूर्वज ऋषि है आप एक बड़े परिवार से हो आप किसी के बहकावे न आये और एकजुट रहे। स्वामी परम पूजनीय महामंडलेश्वर परमानंदजी श्रीश्री 1008 ने ग्रामीणों को सत्संग से ग्रामीणों को धर्म की जानकारी दी। इस दौरान स्वामी अमर आनंदपुरीजी ने भगवान का पूर्ण विवरण दिया एवं कानुजी महाराज ने कहा कि आदिवासी अपने पवित्र धर्म को छोडक़र अन्य धर्म के प्रलोभन में न आए। हिंदू धर्म सनातन धर्म से बड़ा धर्म कोई नहीं है। आप अपने जीवन को कथा की तरह देखो तो आपका जीवन को सफल रहेगा। जगत कल्याण के लिए आप कुरीतियों को खत्म कर बच्चों को अच्छी शिक्षा दे तथा दहेज प्रथा बंद करे तथा शराब खोरी से दूर रहे। स्वामी वन्दावन ने सफत दिलाई आप सभी आज से शराब दहेज को बंद करे उपस्थित भारतीय जनता पार्टी रामा के प्रवक्ता बसंतसिंह डोडिया, जनजागरण समिति उमरकोट अध्यक्ष चितरंजनसिह राठौर उमरकोट, धर्म रक्षक समिति पारा से वालसिंह मनासिया, ग्राम उपसरपंच आनंदीलाल पटेल, आदिवासी गायक अर्जुनसिंह, मंडी डायरेक्टर चम्पाबेन पलासिया, भूरालाल राठौड़, भोजन प्रसादी के लाभार्थी प्रचारक छीतू भूरिया, बहादुरसिंह, अमरसिंह पांडा ने कलश यात्रा बीड़ माता मंदिर से निकाली करीब 36 ग्रामों के लोगों शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.