लायंस क्लब के गोविंद गुप्ता अध्यक्ष, शकील चंदेरी सचिव नियुक्त

0

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट-    लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रीक 3233 जी-1 रीजन 8, जोन 1 के लायंस क्लब आलीराजपुर की वर्ष 2018-2019 की नई कार्यकारिणी का गठन गत दिनो आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें अध्यक्ष लायन गोविंदा गुप्ता को एवं सचिव लायन शकील चंदेरी को बनाया गया। इसके अलावा कई नई समितिया भी गठित की गई दो विभिन्न सेवाओं का संचालन करेगी। वर्षभर की कार्ययोजना तैयार-अध्यक्ष चुने जाते ही लायन गोविंदा गुप्ता ने बताया की रीजन चेयरमैन सपन जैन के सानिध्य में हम वर्षभर की कार्ययोजना लगभग तैयार कर चुके है। सभी लायंस साथी एवं प्रशासन सहित अन्य सभी के सहयोग से गरीबों की यथासंभव मदद करना, पर्यावरण सुधार के लिए पौधारोपण गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क रोजगार का प्रशिक्षण तथा स्वास्थ्य परीक्षण कैंप के साथ साथ रक्तदान-नेत्रदान एवं अंगदान के प्रति जनजाग्रत करना हमारा मुख्य ध्येय रहेगा। इसके अलावा बच्चों में बढ़ रही कैंसर एवं शुगर को लेकर भी जनजागरण एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न टीमों का गठन-लायंस क्लब की टीम ने आपसी सहमति पर अपने रचनात्मक कार्यों को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने के लिए विभिन्न सेवाओं के संचालन हेतु समितियों का भी गठन किया गया, जिसमें स्कूल समिति का लायन शिखा महेश सोमानी, ऑक्सीजन एवं अंगदान का लायन दिव्या गोविन्दा गुप्ता, चाइल्ड कैंसर व डायबिटीस का लायन सुरभि सपन जैन, पीस पोस्टर लायन सीमा विनोद सोमानी, क्रीड़ा समिति लायन शिवानी, वीरेन्द्र भाटीया, रोटी सेवा समिति व नेत्रदान लायन गरिमा आशुतोष दुबे, रक्तदान समिति लायन मुक्ता, हिमांशु शाह, स्वागत सत्कार लायन हीरामणि दीपक राठौड़ एवं इसीजी व पर्यावरण संरक्षण लायन आबिदा चंदेरी को दायित्व देकर वर्षभर कार्य करने हेतु नई कार्ययोजना तैयार की गई।लायन की यह है टीम-लायंस क्लब के संरक्षक भगवती प्रसाद जायसवाल (पिंटू सेठ), लायन संतोष परवाल (मकु सेठ), अध्यक्ष लायन गोविन्दा गुप्ता, प्रथम उपाध्यक्ष लायन दीपक राठौड़, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन आशुतोष दुबे, सचिव लायन शकील चंदेरी, कोषाध्यक्ष लायन विनोद सोमानी, जीएमटी लायन सपन जैन, जीएलटी लायन महेश सोमनी, जीएसटी लायन वीरेंद्र भाटिया, पीआरओ लायन सुरेन्द्र वर्मा, जॉइन पीआरओ लायन कृष्णकान्त बेडिय़ा, संचालक मंडल, लायन दिवाकर केसरे, लायन अरुण गेहलोत व लायन अश्विन चंदेल को बनाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.