23 फरवरी से 1 मार्च तक भीलांचल के प्रसिद्ध भगोरिया पर्व में कहां-कहां रहेगी धूम, जानने के लिए क्लिक करे

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
जिले की शान भगोरिया उत्सव इस वर्ष 23 फरवरी से प्रारंभ होकर 1 मार्च तक चलेगा। होलिका दहन के एक सप्ताह पूर्व से प्रारंभ होने वाले इस उत्सव के दौरान जिले में बच्चे, बूढे, जवान सभी सज-धज कर पूरे उत्साह के साथ शामिल होते है एवं झूले चकरी के साथ-साथ विशेष खान-पान का आनंद लेने के लिए झाबुआ जिले के हाट बाजार में जुटेंगे। पूरे सप्ताह इन तिथियों एवं स्थलों पर उत्सव का आयोजन रहेगा।

झाबुआ जिले में भगोरिया उत्सव 23 फरवरी से कालीदेवी, भगोर, मांडली, बेकल्दा में हाट बाजार होंगे। वहीं 24 फरवरी को मेघनगर, बामनिया, राणापुर, झकनावदा, खवासा में भगोरिया मेले की धूम रहेगी।

वहीं जिला मुख्यालय झाबुआ में 25 फरवरी रविवार को भगोरिया उत्सव हाट बाजार रहेगा, वहीं काकनवानी, रायपुरिया, ढोल्यावड़, में भी 25 फरवरी को भगोरिया हाट बाजार पर रौनक रहेगी।

इसी तरह 26 फरवरी को कुंदनपुर, रंभापुर, पेटलावद, मोहनकोट, पिटोल के भगोरिया हाट बाजार पर रंगत बिखरेगी।

27 फरवरी को पिटोल, खरडू, अंधारवाड़, थांदला, तारखेड़ी बरवेट के भगोरिया हाट बाजार में हजारों ग्रामीण जुटकर अपना पारंपरिक उत्सव मनाएंगे।

28 फरवरी को कल्याणपुरा, ढेकल, उमरकोट, माछलिया, रजला, मदरानी, करवड़, बोडय़ता में भगोरिया पर्व परम्परागत तरीके से मनाया जाएगा।

अंतिम भगोरिया हाट बाजार 1 मार्च को पारा, समोई, हरिनगर सारंगी में होगा जहां पर उल्लास, उमंग के साथ ग्रामीणजन इन हाट बाजारों में शिरकत करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.