कौशल विकास में नि:शुल्क सिफाई प्रशिक्षण किया आयोजित

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
कौशल विकास के माध्यम से सभी वर्ग के लोगों का विकास करना है, जिसमें उनमें छिपी क्षमता को आगे लाकर देश हित में कार्य किए जाए। इस हेतु सरकार कटिबद्ध है तथा हर क्षेत्र में कौशल विकास के लिए पर्याप्त साधन और सुविधाएं दे रही है। आज जो भी बालिकाएं या महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। वे अपने जीवन में आत्म निर्भर बनेगी। उक्त बात सिलाई प्रशिक्षण समापन अवसर पर अतिथि हेमराज गणावा ग्रामीण युवा समन्वयक द्वारा व्यक्त किए गए। नेहरू युवा केंद्र द्वारा कौशल विकास के अंतर्गत नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम अपने सेंटर जय किसान मार्ग पर आयोजित किया गया जिसमें अनिल भाभर, राष्ट्रीय युवा कोर और सिलाई प्रशिक्षक कमला पडिय़ार द्वारा बालिकाओं को तीन माह का नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण देने के उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.