जिले के ग्रामीण इलाके में चेकिंग में गई बिजली विभाग की टीम पर लोगों के समूह ने किया पथराव 4 कर्मचारी हुए घायल

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद से राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
मध्य गुजरात बिजली कंपनी को लगातार लो-वॉल्टेज और बिजली चोरी की मिल रही शिकायतों को ध्यान मे रखते हुए दाहोद तहसिल के जालत गांव के गामतल फलिये में टीम बनाकर चेकिंग पर गए। बिजली विभाग के कर्मचारियों पर 10 से 12 लोगों ने समूह बनाकर बिजली विभाग की गाड़ी पर पथराव करने से गाडी में सवार बिजली विभाग के 3 से 4 कर्मचारी को घायल कर उत्पात मचाने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। मिली जानकारी अनुसार देवगढ बारिया तहसिल के पिपलोद गांव की गुरुकृपा सोसाइटी के निवासी और मध्य गुजरात बिजली कंपनी मे कर्मचारी जयवर्धन सेवंतीलाल भगवती, अशोकभाई रामसिंगभाई, जयदीपसिह नरेन्द्रसिंह सोढा एवं बिजली विभाग के कर्मचारियों ने संयुक्त टीम बनाकर दाहोद तहसील के ग्रामीण इलाकों मं बिजली चेकिंग में निकली थी तभी सवेरे 6.45 बजे के समय जालत गांव के गामतल फलिये के निवासी कालूभाई, वीरसिंह भाई परमार तथा 8 से 10 लोगों ने समूह बनाकर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा की जा रही चेकिंग कार्रवाई में रुकावट कर गाली गलौच कर अशोकभाई तथा रामसिंह भाई को पत्थर मार कर घायल कर दिया तथा जयदीप नरेन्द्रसिंह सोढा को पत्थर से गहरी चोट कर बिजली विभाग की गाड़ी जिसका नंबर जीजे 7 वाईजेझ 0479 की गाड़ी पर पथराव कर गाडी के कांच तोडकर गाडी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी जयवर्धन सेवंतीलाल भगवती ने कतवारा थाने में एफआईआर दर्ज कराने पर कतवारा पुलिस ने जालत गांव के निवासी कालूसिंह वीरसिंह परमार तथा 8 से 10 लोगों के खिलाफ 143, 147, 332, 337, 504, 429 की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.