गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण शान से लहराया तिरंगा, नगर परिषद ने नागरिकों का किया सम्मान

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
गणतंत्र दिवस पर बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी गई। स्वच्छता संबंधित विषय छाये रहे। पूरे गणतंत्र दिवस आयोजन पर। स्वच्छता में सहयोग करने वाले व्यापारियों का जहां एक ओर सम्मान किया तो अपनी पुत्री को किडनी दान करने वाली माता का भी नप द्वारा सम्मान किया गया। अवसर पर सभी शासकीय एवं गैर शासकीय सस्थाओं में ध्वजा रोहण किया गया। नगर के ह्दय स्थल आजाद चौक पर नप अध्यक्ष बंटी डामोर, कृषि उपज मंडी पर अध्यक्ष मन्नु डामोर, महर्षि दयानंद आश्रम पर अध्यक्ष विश्वास सोनी, नगर परिषद कार्यालय पर सीएमओ अशोकसिंह चौहान, तहसील कार्यालय पर एसडीएम अशफाक अली एवं विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं एवं स्कूलों में प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समस्त सस्थाओं में ध्वाजारोहण उपरांत रैली के रुप नगर के ह्दय स्थल आजाद चौक पर पहुंचे जहां नप अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसके उपरान्त रैली मुख्य समारोह स्थल दशहरा मैदान पंहुची जंहा जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अवसर पर विभिन्न नगर विभिन्न स्कूलों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रतुतिया दी गई, जिसमें स्वच्छता हेतु प्रेरित करने संबंधित देश की भिन्न-भिन्न संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले रंगारंग नृत्यों की प्रस्तुतिया दी गई। जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम संस्कार पब्लिक स्कूल, द्वितीय कन्या उमावि तथा जूनियर वर्ग में महर्षि दयानंद सेवाश्रम, द्वितीय न्यू हिमालया स्कूल रहे। पीटी प्रदर्शन प्रथम बालक उमावि, द्वितीय महर्र्षि दयानंद सेवाश्रम रही। अवसर पर महर्षि दयानंद आश्रम के छात्र-छात्राओं ने रस्सा-मल्लखम व योग की प्रस्तुति भी दी। साथ ही नगर में स्वच्छता में सहयोग करने वाले व्यापारियों एवं जागरुक लोगों का भी नगर परिषद द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें संस्थाओं में अणु पब्लिक स्कूल एवं होटल पेटपूजा रेस्टोरेंट को स्वच्छता सर्वेक्षण प्रथम पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही अपनी किडनी का दान कर अपनी विवाहित पुत्री दीपिका कर्नावट को नवजीवन देने वाली सुधा रमेशचंद शाहजी को भी नप द्वारा सम्मानित किया। अवसर पर विधायक कलसिंह भाबर, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, प्रदेश मंत्री पिछड़ा मोर्चा संगीता सोनी, एसडीएम अशफाक अली, एसडीओपी एनएस रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी, संजय भाबर, पार्षद गजेन्द्र चौहान, रोहित वैरागी, लक्ष्मण राठौड़, समर्थ उपाध्याय, पीटर बबेरिया, रीना विकास रावत, आनंद चौहान, नगीन शाहजी, जितेंद्र घोड़ावत, अनिल भंसाली, महेश नागर, प्रशांत उपाध्याय, अमित शाहजी, थाना प्रभारी शेरसिंह बघेल, बीईओ ख्रिस्तीना डोडियार, विकास रावत, लखन भगोरा, अंकित भंसाली, शीतल जैन, गौरांक राठौर, यशदीप अरोरा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल हक खान, जयश्री शर्मा, पवन नाहर ने किया तथा आभार सीएमओ अशोक चौहान ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.