राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं-महिलाओं में जन चेतना जाग्रति करने के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का शुभारंभ

0

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट-
मप्र शासन भोपाल द्वारा समस्त कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी एवं महिला सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन जिला स्तर पर किया जाए तथा एक माह तक बालिका चेतना एवं महिला बाल सशक्तिकरण सम्मेलनों का आयोजन तहसील एवं ब्लाक स्तर पर भी चलाए जाने के निर्देश दिए गए। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला स्तर पर शासकीय महाविद्यालय सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर किया गया, जो एक माह तक शासन के विभिन्न विभागों एवं न्याय विभाग के आपसी समन्वय के सहयोग से चलया जाएगा। उक्त कार्यक्रम 24 जनवरी से 27 फरवरी तक सामान्य जन में महिलाओं, बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों का नियंत्रण करने के उद्देश्य से जन चेतना जाग्रत करने हेतु यह कार्यक्रम होंगे। साथ ही बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों के प्रति लोगों को जाग्रत करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान एएसपी सीमा अलावा द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम, पास्को एक्ट एवं जेजे एक्ट के प्रावधानों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत करवाया तथा इसके अतिरिक्त अधिनियम के संबंध में स्लाइड के माध्यम से बच्चों पर बनी फिल्म ‘कोमल’ दिखाई गई। महिला एवं बच्चों को कैसे आत्मरक्षा करना इस संबंध में बताया। यह कार्यक्रम जिले के सभी थानों में आयोजित करने हेतु समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किए गए हैं तथा थाना प्रभारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, एसडीएम सुरेशचंद, एएसपी सीमा अलावा, सीजीएम ओपी बोहरा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, प्राचार्य आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्राएं, महिला बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों की महिलाएं कर्मचारी मौजूद रही। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग से उप पुलिस अधीक्षक (महिला प्रकोष्ठ) स्टेला सुलिया, एसडीओपी जोबट एमएल पुरोहित, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.