स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में एक कदम स्वच्छता की ओर में रोटरी क्लब ने व्यावसायिक क्षेत्रों में किया डस्टबिन वितरण

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत रोटरी क्लब के सहयोग से नगर परिषद पेटलावद द्वारा व्यवसायीक क्षेत्रों में डस्टबिन का वितरण किया गया। डस्टबिन वितरण के कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम हर्षल पंचोली (आईएएस) मौजूद थे। एसडीएम पंचोली ने इस दौरान कहा कि नगर को स्वच्छ बनाना ना किसी व्यक्ति विशेष का कर्तव्य है, नगर को स्वच्छ बनाना नगर के हर आम आदमी का कर्तव्य होता है। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा ने बताया कि स्वच्छता बनाये रखने में नगर के हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी से यदि स्वयं आम नागरिक के द्वारा स्वच्छता रखी जाएगी, तो हमारा नगर स्वच्छ सुंदर व सुव्यस्थित दिखेगा। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुवे रोटरी क्लब अध्यक्ष राहुल मूथा ने स्वच्छता अभियान को लेकर क्लब की आगामी रूपरेखा बताई कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुनीता मूथा, सीएमओ प्रियंक पंडया, स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजयसिंह राठौर, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश मूथा, पार्षद प्रकाश मुलेवा एवं रोटरी क्लब के सदस्य संजय बरबेटा, पार्षद कीर्तिश चाणोदिया, रविराज पुरोहित, अनूप मेहता, निलेश मेहता, सुरेश प्रजापत, पवन गुप्ता, राजेश यादव, बलदेवसिंह राठौर, पदम मेहता, कीर्तिश सी चाणोदिया, रोहित कटकानी, पंकज सोनी, उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन क्लब सचिव संजय चाणोदिया ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.