एक अरब 16 करोड़ रुपयों की अवैध शराब की तस्करी झाबुआ जिले से गुजरात में की जा रही है : डॉ विक्रांत भूरिया

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
जिले की सीमा से लगे गुजरात राज्य में प्रतिदिन अवैध शराब की तस्करी की जा रही है आंकड़ों के अनुसार लगभग एक अरब 16 करोड़ रुपयों की अवैध शराब की तस्करी की जा चुकी है यही नहीं जिले में ड्रग्स का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिसके कारण युवाओं का बड़ा तबका नशे में लिप्त हो चुका है और सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है उक्त विचार आदिवासी चेतना यात्रा के दौरान ग्राम फुट तलाव में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि एवं आदिवासी चेतना यात्रा के प्रमुख डॉ विक्रांत भूरिया ने कहे पत्रकारों के सवालों का विस्तार से जवाब देते हुए डॉक्टर भूरिया ने बताया कि ग्राम गुलरी पाड़ा की आदिवासी महिला शकुंतला मीणा वर्षों से कच्चे झोपड़ों में रह रही है जिसके बर्तन रखने के लिए घर में जगह तक नहीं होने पर वह झोपड़ी की छत पर अपने बर्तन रखती है किंतु उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है यही नहीं इसी गांव में रोजगार और पानी की मूल समस्या होने के साथ-साथ मनरेगा का भुगतान भी नहीं हो रहा है वही ग्राम सागवा की मिडिल स्कूल में ना तो लाइट है और ना ही व्यवस्थित बाथरूम है डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने आदिवासी युवाओं को कट्टरपंथी विचारधाराओं से दूर रहने का आह्वान किया है क्योंकि कट्टरपंथी विचारधारा के लोग आदिवासी युवाओं को बरगला रहे हैं यही नहीं गैर आदिवासि भाई यो को भयभीत कर रहे हैं जिसकी डॉ भूरिया ने कड़े शब्दों में निंदा की साथ ही यात्रा के दौरान जनता की समस्याओं के निराकरण में प्रशासन द्वारा सहयोग नहीं देने की बात भी कही। डॉक्टर भूरिया ने यात्रा का उद्देश्य आदिवासी एवं पूरे जिले में शिक्षा रोजगार एवं स्वास्थ्य को लेकर गैर राजनीतिक यात्रा प्रारंभ करने की बात कही यह यात्रा बामनिया से प्रारंभ होकर मेघनगर में प्रवेश करते हुए झाबुआ तहसील की ओर रवाना हुई जिसका नगर में कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया उनकी धर्मपत्नी कल्पना भूरिया, जिला जनपद अध्यक्ष कलावती भूरिया, पूर्व विधायक वीर सिंह भूरिया, राजेश डामोर,गेंदालाल डामोर, जसवंत सिंह भाभोर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, कालू सिंह नलवाया, गेंदालाल डामोर, नगर परिषद थांदला के उपाध्यक्ष मनीष बघेल, प्रकाश राका, संदीप जैन, नवल सिंह नायक, अरुण ओहरी, सोहेल शेरानी, चंचल, रोशन बारिया, डॉ किशोर नायक शाहरुख खान, तथा रतलाम जिले के कांग्रेसी नेता तथा क्षेत्रीय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यात्रा की प्रमुख झलकियां यात्रा के फुट तलाव पहुंचने पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश चंद जैन ने भी ढोल ताशों व आतिशबाजी कर यात्रा का स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.