गणतंत्र दिवस तैयारियों की बैठक मेें एसडीएम ने दिया दिशा निर्देश

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर एक बैठक स्थानीय जनपद कार्यालय में सम्पन्न हुई। एसडीएम सैयद अशफाक अली ने बैठक में गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों में कार्यो का बंटवारा किया। वही व्यवस्थाओ सम्बन्धी निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस बार हाईस्कूल, मिडिल स्कूल से एक एक प्रस्तुति दी जा सकेगी। देशभक्ति गीतों पर आधारित प्रस्तुति ही दी जा सकेगी। सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले विद्यालयों को चयन समिति के सामने 22 जनवरी को कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने रिहर्सल कर प्रस्तुति देना होगी। जिसे चयन समिति चयन करेगी वही कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा सकती है। प्रत्येक विद्यालय की प्रस्तुति 5 मिनट से ज्यादा की नहीं होगी। चयन समिति में बीइओ-बीआरसी एवं प्राचार्य कन्या उमा विद्यालय रहेंगे। शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय अर्ध शासकीय संस्थाओं में ध्वजारोहण सुबह 7.30 बजे होगा। आजाद चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष ध्वजारोहण करेगी, वही मुख्य समारोह स्थल दशहरा मैदान पर जनपद अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रमाण पत्र छपवाने से लेकर, पानी की व्यवस्था, साउंड व्यवस्था, टेन्ट व्यवस्था, मिठाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी विभिन्न विभागो को सौंपी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन  बीआरसी मेघनगर, भूपेश भानपुरिया, मनीष गिरधाणी करेंगे। बैठक में एसडीएम सैयद अशफाक अली, थाना प्रभारी जेआर बर्डे, जनपद अध्यक्ष सुशीला भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, भाजपा नेता प्रेम भाबर, पार्षद भूपेश भानपुरिया, संतोष परमार, पार्षद शान्ति सोलंकी, मैनाबाई, पार्षद लाखन देवाणा, तहसीलदार बाबूसिंह निनामा, जनपद सीईओ, नगर परिषद सीएमओ, बीआरसी- बीईओ सहित कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर परिषद के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.