सहायक आयुक्त कार्यालय को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट

0
सहायक आयुक्त कार्यालय में रोपे गए आम के 250 पौधे

अलीराजपुर लाइव के लिए ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
आम्बुआ रोड पर पुराने राजमहल के समीप स्थित जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय को आईएसओ सर्टिफिकेट मिला जिससे विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है। इस संबंध में सहायक आयुक्त सतीशसिंह ने बताया कि जिले में हमारे विभाग की यह बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए हम पिछले 10 महीनों से कार्यालय व परिसर को आईएसओ के मानकों के अनुरुप करने की तैयारी में लगे हुए थे। आईएसओ की टीम ने चार बार कार्यालय का निरीक्षण किया और उनके द्वारा बताई गई कमियों को हमने तय समय में दूर किया। पश्चात कार्यालय को आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि कार्यालय में मापदंडों के अनुसार रिकार्ड मेंटेन किया गया। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर परिसर को स्वच्छ किया गया। मीटिंग हॉल की व्यवस्थाओं को बेहतर किया गया। महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग सुविधाघर बनवाने सहित ऑफिस में सभी व्यवस्थाओं में सुधार किया गया। इसके अलावा पर्यावरण के तहत कार्यालय परिसर में आम के 250 पौधे रोपे गए। जिनकी हर दिन देखरेख व सिंचाई की जाती है।
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.