हंसा भंडारी 19 जनवरी को प्रवर्तक जिनेंद्रमुनिजी के सानिध्य में जैन भगवती दीक्षा करेगी अंगीकार

May

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-                                       ग्राम संजेली गुजरात निवासी हंसा बहन भंडारी जो कि 19 जनवरी  को जैन प्रवर्तक जिनेंद्र मुनिजी के सानिध्य में जैन भगवती दीक्षा अंगीकार करेगी। भंडारी का ग्राम बड़ी खट्टाली जैन श्रीसंघ द्वारा अभिनंदन कर स्वागत किया गया। एवं महिला मंडल द्वारा चौबीसी व अन्य कार्यक्रम रख कर उनका सम्मान किया गया। भंडारी का स्वागत समरथमल मेहता के निवास पर एक समारोह में अभिनंदन पूर्वक किया गया। इस अवसर पर जेन श्रीसंघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। बहन हंसा भंडारी ने सभी श्रावक एवं श्राविकाओं से क्षमा याचना की एवं पुण्य एवं पाप के अंतर को समझाया आपने कहा कि पुण्य के नो रास्ते हैं जबकि पाप के 18 रास्ते हैं आप ने कहा कि पुण्य को ढूंढना पड़ता है जबकि पाप आसानी से उपलब्ध हो जाता है इस अवसर पर लोकेंद्र भंडारी धर्मेंद्र मोदी आदि उपस्थित थे हंसा भंडारी द्वारा उपस्थित जैन श्रावक-श्राविकाओं को अपने मन के अनुसार त्याग करने के पछकान भी दिए गए। दीक्षा को लेकर जैन समाज में अपार हर्ष है हंसा बहन भंडारी द्वारा 19 जनवरी को सभी से थांदला आने का आग्रह करते हुए दीक्षा में सम्मिलित होने की पहल की जिसका उपस्थित श्रीसंघ के सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से अनुमोदन करते हुए थांदला पहुंचने की इच्छा जाहिर की।