खेल युवा महोत्सव में राज्य आयोग अध्यक्ष चेतन्य कश्यप ने शिरकत की

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अष्टम खेल युवा महोत्सव के तृतीय दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक रतलाम चेतन्य कश्यप पहुंचे। इस दौरान अध्यक्षता विधायक निर्मला भूरिया, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, नटवर बामनिया, अनिल भंसाली, रमेश बारिया, सोहन डामोर, पीटर बबेरिया मौजूद थे। इस अवसर पर काश्यप ने कहा कि खेल का स्वरूप ग्रामीण स्तर से विकसित होकर समरसता का भाव लिए निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। वही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खेल को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहित किया है। उक्त कार्यक्रम में पेटलावद निर्मला भूरिया व नप अध्यक्ष बंटी डामोर ने भी संबोधित किया सभी अतिथियो ने फुटबॉल खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त भी किया। कार्यक्रम में शामिल अन्य युवा मित्र मंडल के यशवंत सिंह बामनिया, मांगू डामोर, विपुल आचार्य, हमीर कतिजा, भगतसिंह डामोर, दीपक राठौर, राजेश डिंडोर, आदित्य वाजपेयी, वीरेन्द्र कटारा, देवचंद गणावा, महेश बामनिया, चेनिया गोयल, अजय बामनिया, सूरज आइडिया का बालिकाओं द्वारा अतिथियो को बेच लगाकर स्वागत किया। संचालन जगत शर्मा व आभार खेल संयोजक व भाजपा जिला महामंत्री संजय भाबर ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.