वार्षिकोत्सव में बोले विधायक भाबर-पढ़ाई कर अपना कॅरियर बनाए स्कूली बच्चे, प्रदेश सरकार कर रही सभी इंतजाम

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रंभापुर में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन विधायक कलसिंह भाबर, जिला पंचायत सदस्य देवली श्यामा ताहेड और जनपद उपाध्यक्ष नरवरसिंह हाडा, मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता, जनपद सदस्य लीला तकेसिंह, सरपंच बाबु गणावा की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भाबर ने कहा कि शिक्षा जगत को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कई योजना लागू की है। छात्रवृत्ति से लेकर आपको घर से स्कूल आने तक साइकिल का वितरण भी सरकार कर रही है। इतना ही नहीं आपको स्कूल में भोजन भी सरकार प्रदान कर रही है, आप मन लगा कर पढाई कर वैज्ञानिक या देश की सेवा करने वाले ओहदे पर जाकर बैठे। कार्यक्रम को श्यामा ताहेड, नरवर हाडा, मुकेश मेहता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य दर्शनसिंह डावर ने मांग पत्र रखा। वही जनपद उपाध्यक्ष नरवर हाडा ने अपनी निधि से शेड निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम में पत्रकार भूपेन्द्र बरमंडलिया, प्रताप बारिया, नाथूभाई निनामा, शिक्षक व बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.