वार्षिकोत्सव ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है : विधायक भाबर

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन हो गया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्था छात्राओं ने सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, नृत्य नाटिका का मंचन करते शानदार प्रस्तुतियां दी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक कलसिंह भाबर ने उपस्थित रहकर छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की छात्र प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। विधायक भाबर ने मेरिट में आने वाली छात्राओं को अपनी ओर से पांच-पांच हजार रुपए का विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने प्रार्थना सभा हेतु छात्राओं के लिए टीनशेड निर्मित किए जाने की घोषणा की। इस पर विधायक भाबर ने टीनशेड को शीघ्र ही निर्मित किए जाने की बात कही। संस्था प्राचार्य सुश्री ख्रिस्तीना डोडियार ने स्वागत भाषण देकर संस्था के प्रगति प्रतिवेदन का वाचन किया। इस मौके पर पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, पार्षद पीटर बबेरिया, पार्षद गजेंद्र चौहान, श्रीमती पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष संतोष भटेवरा, सुनीता पंवार, सुनीता भूरिया, प्राचार्य उत्कृष्ट एमसी गुप्ता, सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक भटनागर, चंद्रकला गाडन, जगमोहनसिंह राठौर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अब्दुल हक खान ने किया तथा आभार मुख्य परामर्शदाता जयश्री शर्मा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.