एकात्म यात्रा में जुटे अंचलवासी, किया भव्य स्वागत

0

झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से डॉ सरफ़राज़ खान की रिपोर्ट
भारत शासन द्वारा चलाया जा रहा आचार्य देव शंकराचार्यजी की अष्टधातुओ से मूर्ति के निर्माण के लिये एकात्म यात्रा निकली जा रही है। आज ग्राम पंचायत उमरकोट में गुरुदेव श्रीश्री महामंडलेश्वर  एव महामंडलेश्वर प्रणव गुरुजी ने ग्राम में धर्मसभा की जिसमे शंकरचार्य जीवन वचन किया।ग्रामीण एव बहार से आये सभी धार्मिक लोगो ने शांति से उपदेश सुने और नसा मुक्ति एव दहेज़ प्रथा को बंद करने को कहा यह यात्रा माँ नर्मदा के तट से शुरु की गई, इसका उदेशय केवल समाज में कुरीतियो को बंद करना है।

संस्क़ति देश सेवा के सम्बन्ध में शासन द्वारा चलाया जा रहा
जनजागरण एकात्म यात्रा में उमरकोट ग्राम में भव्य स्वागत हुआ जिसमे ग्राम के युवा समाज सेवक श्री चितरंजन सिंह राठौर उमरकोट,  विधायक निर्मला भूरिया, जनपद सीईओ रामा एव पेटलावद राजस्व विभाग से राजाराम पाटीदार मजहर अली, शंकरलाल चौधरी, मोहनलाल चौधरी, भारतीय जनता पार्टी रामा प्रवक्ता बसंत डोडिया ठाकुर, विजेन्द्र सिंह राठौर, खेलसिग अमलिया, ग्राम सरपंच मोहन डामोर, बांधू सींग झिरी, भूरालाल जलज राठौड़, छीतू भूरिया,  समाज सेवक एहमनुर बलोच, बापुसिग,  मंडल अध्यक्ष आनंदीलाल पटेल युवराज यशवर्धन राठौर,  दिग्विजयसिंह राठौर, महिला एव बाल विकास से उमा कुशवाह, शा उत्केष्ट स्कूल से  निशा चौधरी एव सीमा यादव पूज्य महंत ने कहा कि नारी को सामान अधिकार मिलना चाहिये नारी से जीव की उत्पत्ति होती हनारी माँ है, और माँ ही नर्मदा हे माता की सेवा हमारा धर्म हे राष्ट का निर्माण नारी से ही हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.