एकात्म यात्रा पहुंची कस्बे में समाजजनों ने किया पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में आज एकात्म यात्रा पहुंची। यात्रा में कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, एसपी विपुल श्रीवास्तव व क्षेत्रीय विधायक नागरसिंह चौहान के साथ रविवार होते हुए भी स्कूली बच्चे शामिल हुए। वहीं नानपुर में एकात्म यात्रा के प्रचार-प्रसार की कमी के चलते ग्रामीण की संख्या नगण्य रही, जो चर्चा का विषय थी। एकात्म यात्रा फाटा से नानपुर में पुलिस ग्राउंड पर पहुंची इसके बाद यात्रा कस्बे में निकाली गई। इस दौरान नानपुर पहुंची एकात्म यात्रा का वाणी समाज, राठौड़ समाज, महात्मा ज्योतिबा फुले माली समाज, विश्व हिंदू परिषद आदि धार्मिक संगठनों ने यात्रा में मौजूद साधु-संतों का सम्मान शॉल-श्रीफल भेंट कर व तिलक लगाकर किया। इस अवसर पर एक महत्ती सभा पुलिस ग्राउंड में हुई सभा जिसमें स्वरूपानंदजी ने कहा कि हिंदू समाज में नमामि देवी नर्मदा यात्रा के बाद स्वामी शंकराचार्य की यह एकात्म यात्रा जिले में पहुंची है जो गरिमा का विषय है। यह यात्रा सुख-शांति व समृद्धि का प्रतीक है। यात्रा में मौजूद साधु-सतों का भोजन की व्यवस्था की गई। इस भोजन पकाने के लिए जिला प्रशासन ने टेंडर निकाल ठेका दिया गया था। साईं सदन पर हुए इस भोजन कार्यक्रम में करीब 400 लोगों का भोजन पकाया। जब इस भोजन कार्यक्रम में लोग पहुंचे तो भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं की भी खूब चर्चा रही। एकात्म यात्रा साईं मंदिर से रवाना हुई जो ग्राम राजावाट, खरपई, लक्ष्मणी, चचरिया उम्दा, हरसवाट होते हुए शाम को अलीराजपुर पहुंचकर यात्रा का विश्राम होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.