सोनाणा खेतलाजी भेरूजी ट्रस्ट का हुआ गठन, भंवरलाल बाफना अध्यक्ष, सचिव पंकज जैन मनोनीत

0

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेन्द्र चाणोदिया की रिपोर्ट-

 शनिवार को पेटलावद रोड स्थित शिव मंदिर पर सोनाणा खेतलाजी के भक्तराज राजेंद्र शांतिलाल भंडारी (वाई) के निर्देशन में एक महत्ती बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सोनाणा खेतलाजी भेरूजी ट्रस्ट (36 कोम सेवार्थ) का गठन किया गया। इस बैठक में थांदला, खवासा, रतलाम, इंदौर, शिवगढ़, राजगढ़ सहित कई जगहों से बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। इस दौरान आगमी 16 व 17 फरवरी को होने वाले दो दिवसीय भेरूजी मंदिर के 7वें वर्षगांठ महोत्स्व को लेकर भी चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा भी बनाई गई।
सर्वसहमति से अध्यक्ष पद पर बामनिया के वरिष्ठ भंवरलाल बाफना को मनोनीत किया गया। साथ ही संरक्षक विवेक लुणावत (बामनिया), उपाध्यक्ष कांतिलाल वागरेचा (खवासा), कोषाध्यक्ष प्रवीण मेलीवार (बामनिया), सचिव पंकज जैन (रतलाम), सहसचिव सुभाष तांतेड़ (शिवगढ़), कर सलाहकार अजय कटारिया (इंदौर), कानूनी सलाहकार महेंद्र सुंदेचा (बदनावर), विशिष्ट अतिथि जिनेंद्र बाफना (मेघनगर) एवं मीडिया प्रभारी मयंक बाफना बनाए गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भंवरलाल बाफना ने कहा कि वे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के साथ की जरूरत है, वे अध्यक्ष नहीं सेवक बनकर कार्य करेंगे। माला पहनाकर किया गया। स्वागत ट्रस्टी में बामनिया से रामेश्वर गर्ग, अरूण गोयल, संतोष मेहता, निलेश कुमावत एवं अर्पित लुणावत (थांदला), राजेश पौसितरा (अमझेरा), ललीत गौलेचा (राजगढ़), दिलीप कांठी (पारा) पंकज सोलंकी (रतलाम), रंजन तांतेड़ (शिवगढ़), को लिया गया। साथ ही कार्यकारिणी सदस्य में बामनिया से अजय गांधी, लवेश मूथा एवं रतलाम से मनोज बरबेटा, राजेश पिरौदिया, योगेश टांक (गोलू), महावीर सकलेचा को लिया गया। सभी मनोनीत पदाधिकारियों का माला पहनाकर तिलक लगाकर सम्मान किया गया।
यह थे उपस्थित
बैठक में आदर्श गांधी, अमित बाफना, जयेश सोलंकी, लोकेंद्र परमार, पवन राठौर, लक्ष्मण भूरिया, अखिलेश लुणावत, हंसमुख गांधी, दिलीप भांगू, सुनील गेहलोत, आशीष परमार, अमन चंद्रावत, निरंजनसिंह चौहान आदि बड़ी संख्या में बाहर से आए सदस्य उपस्थित थे। सभा का संचालन अंकित भटेवरा ने किया। आभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष भंवरलाल बाफना ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.