डिजिटल इंडिया अभियान के तहत भीमएप में कर्मचारियों-अधिकारियों को दी कैशलेस की जानकारी

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आज 28 दिसम्बर को मध्यप्रदेश सरकार की योजना डिजिटल इंडिया कैम्पेन अभियान के तहत ई-गवर्नेंस सोसाइटी पेटलावद के द्वारा सफलतम और शानदार डिजिटल इंडिया एवं कैशलेस अभियान का प्रोग्राम उत्कृष्ठ स्कूल प्रशिक्षण केंद्र पेटलावद में किया गया। इस डिजिटल इंडिया कैम्पेन अभियान के मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार धनजी गरवालए रहे। उक्त कार्यक्रम का क्रियान्वन पेटलावद ई गवर्नेस मैनेजर राजेश पटेल द्वारा किया गया। साथ ही राकेश चौधरी नेटलिंक इंजीनियर का भी विशेष रूप से सहयोग रहा है। उपरोक्त प्रोग्राम में विभिन्न विभागों से 80 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने भीमएप आधार अपडेटिंग और कैशलेस संबंधी जागरूकता जानकारी प्रोग्राम में प्राप्त की। समस्त अधिकारियों को कैशलेस होने के फायदे बताये और सभी के मोबाइल में भीमएप चालू करवाया गया। साथ ही ट्रेनिंग में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटबुकए पेन एवं स्वल्पाहार का भी वितरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.