झाबुआ लाइव डेस्क ।। झाबुआ मे अब से तीस मिनट पहले करीब 10 मिनट तक जमकर आधी तुफान चला ओर साथ मे तेज बारिश हुई । अचानक हुई इस मानसूनी बारिश से झाबुआ शहर मे करीब दर्जन भर से अधिक पेड धराशाई हो गये जबकि शहर मे कई जगह बिजली के तार ओर केबल भी धराशायी हो गई जिससे शहर मे समाचार लिखे जाने तक बिजली गुल हो गयी है वही केबल लाइन पर भी विपरीत प्रभाव पडा है । शहर के अलग अलग इलाकों मे गिरे पेडो को काटकर ले जाने का काम भी राजगढ़ नाका एव आफिसर कालोनी शुरु हो गया था । वही बंसत कालोनी में जाकिर कुरैशी के यहा के तीसरी मंजिल के पतरे भी हवा में उड गये ।


