निलेश पारगी संभालेंगे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय फुटबॉल टीम की कमान

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
हाल ही में इंदौर संभाग स्तरीय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के निर्देशन में थांदला महाविद्यालय के आयोजन से फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में झाबुआ जिला विजेता बना। झाबुआ की इस विजय के साथ एक ओर उपलब्धि यह है कि थांदला महाविद्यालय का छात्र निलेश जोहन पारगी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर फुटबाल टीम का कैप्टन एवं आशीष कलसिंह भाबर गोलकीपर चयनित हुए। शासकीय महाविद्यालय थांदला के प्राचार्य, डॉ.पीके संघवी, प्रो. पीटर डोडियार क्रीड़ा प्रभारी, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी विजय देवल के द्वारा निलेश पारगी का पुष्पमाला से स्वागत किया। प्राचार्य पीके संघवी ने बताया कि थांदला में महाविद्यालय द्वारा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन किया जिसमें झाबुआ जिला पहली बार विजेता बना। एक सक्षिप्त स्वागत कार्यक्रम में छात्र निलेश पारगी ने अपना अनुभव विद्यार्थियों से साझा किया और बताया कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अनुशासन, परिश्रम से बढक़र है एक जुनून, जो व्यक्ति के दिल-दिमाग पर हमेशा हावी रहे, तो ही सफलता का ताज मिलेगा। कोई भी सफलता एक दिने में प्राप्त नही होती और नही उसका श्रेय एक व्यक्ति को जाता है। इसके पीछे आपकी मेहनत, मार्गदर्शन, सही दिशा का चयन और आपको आगे बढाने में अपने शिक्षकों, परिवार का साथ तभी आप अपनी सफलता की मंजिल प्राप्त होगी। छात्रों के स्वागत में प्रो. सेलीन मावी, प्रो. बीएल डावर, प्रो. एमएस वास्केल, विजय सिंह मावडा, केएस चौहान, दिनेश मोरिया, अजय मोरी, रमेश डामोर, विक्रम डामोर सहित बडी संख्या में विद्याथियों उपस्थित रहकर आगामी मैचों के लिए सभी ने शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.