सौभाग्य योजना में 26 जनवरी तक अंधेरे में जिंदगी बसर कर रहे अंचलों के बांशिदों के घर होंगे रोशन

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से आशीष त्रिवेदी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री एवं प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा सौभाग्य योजना प्रारंभ की गई है जिसके तहत हर घर बिजली देना अनिवार्य जिसमें एक बत्ती कनेक्शनधारी उपभोक्ता को फ्री में कनेक्शन किया जा रहा है। इसके लिए हितग्राहियों को बीपीएल कूपन, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दोना होगा। सरपंच की जवाबदारी है कि वह अपनी पंचायत में कोई भी घर बिना बिजली के न रहने दे। अगर बिजली का खंबा या डीपी दूर भी है तो उसे लगवाने की व्यवस्था की जाएगा। यह कार्य सभी विद्युत मंडल केंद्र को अपने आने वाले पंचायतों में 26 जनवरी के पूर्ण करना है। जानकारी देते हुए रायपुरिया विद्युत वितरण केंद्र प्रभारी ने देते हुए कहा कि रायपुरिया विद्युत वितरण केंद्र में जो पंचायत को चिन्हित किया है उनमें, रायपुरिया, अनंतखेड़ी, कुड़वास, मातापाड़ा, रताम्बा, अलास्याखेड़ी, मोहनकोट, पारेवा, रसोड़ी, बेड़दा, अमलवानी, झावलिया, चंद्रगढ़, जामली, बड़ासलुनिया, हमीरगढ़, देवली, कालीघाटी, कोटड़ा, पंचपिपला, बनी, कचराखदान, सामली, काजबी शामिल है। रायपुरिया की इन 24 ग्राम पंचायतों के रहवासी जो अभी तक बिजली से वंचित है उनके घरों को चिन्हित कर लिए गए हैं और 26 जनवरी तक इन क्षेत्रों के ग्रामीणों के घरों में विद्युत कनेक्शन लगाकर रोशन कर दिए जाएंगे। सौभाग्य योजना के तहत अभी तक अंधेरे में अपना जीवन यापन कर रहे ग्रामीणों के घरों को रोशन करने की योजना से क्षेत्रभर के ग्रामीणों में हर्ष है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.