कलशयात्रा के साथ देवी भागवत का निकला चल समारोह

0

5झाबुआ। पुरूषोत्तम माह में 19 से 27 जून तक मां दुर्गा के नो स्वरूपों पर नगर में पहली बार श्रीदेवी भागवत कथा महोत्सव के आयोजन को लेकर शुक्रवार को विवेकानंद कालोनी में उमापति महादेव मंदिर में प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया। प्रातः 9 बजे से हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित अम्बे माता मंदिर पर भागवत कथाकार पंडित प्रेम नारायण पौराणिक ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद वहां से देवी भागवत की शोभायात्रा प्रारंभ हुई। नन्ही नन्ही बालिकाएं सिर पर कलश लेकर आगे आगे चल रही थी, उसके पीछे महिलाएं भजन कीर्तन करती हुई चल रही थी। सिर पर भागवत को लेकर उद्योगपति मनोज भाटी एवं कथाकार पंडित पुराणिक सहित गणमान्य जन साथ चल रहे थे। देवी मां के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो उठा। ढोल ढमाकों के साथ शोभायात्रा हाउसिंग बोर्ड कालोनी में भ्रमण करती हुई सरस्वती शिशु मंदिर होकर सज्जन रोड होते हुए विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर पहुंची। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भागवत की पूजा अर्चना कर वहां विराजित किया। पोथी पूजन केे साथ ही कथा स्थल पर माताजी की स्थापना विधि विधान से पंडित पौराणिक के द्वारा कराई गई। भागवत कथा के बारे में बताते हुए पण्डित प्रेम नारायण पुराणिक ने कहा कि भागवत को ज्ञान गंगा का सोपान कहा गया है। भागवत कथा का श्रवण मनन एवं उसके अनुसार आचरण करने से इह लोक एवं पर लोक से पार उतरा जा सकता है। देवी पुराण के बारे में उन्होंने कहा कि नवधा भक्ति नवशक्ति का प्रतीक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.