झाबुआ। पुरूषोत्तम माह में 19 से 27 जून तक मां दुर्गा के नो स्वरूपों पर नगर में पहली बार श्रीदेवी भागवत कथा महोत्सव के आयोजन को लेकर शुक्रवार को विवेकानंद कालोनी में उमापति महादेव मंदिर में प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया। प्रातः 9 बजे से हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित अम्बे माता मंदिर पर भागवत कथाकार पंडित प्रेम नारायण पौराणिक ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद वहां से देवी भागवत की शोभायात्रा प्रारंभ हुई। नन्ही नन्ही बालिकाएं सिर पर कलश लेकर आगे आगे चल रही थी, उसके पीछे महिलाएं भजन कीर्तन करती हुई चल रही थी। सिर पर भागवत को लेकर उद्योगपति मनोज भाटी एवं कथाकार पंडित पुराणिक सहित गणमान्य जन साथ चल रहे थे। देवी मां के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो उठा। ढोल ढमाकों के साथ शोभायात्रा हाउसिंग बोर्ड कालोनी में भ्रमण करती हुई सरस्वती शिशु मंदिर होकर सज्जन रोड होते हुए विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर पहुंची। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भागवत की पूजा अर्चना कर वहां विराजित किया। पोथी पूजन केे साथ ही कथा स्थल पर माताजी की स्थापना विधि विधान से पंडित पौराणिक के द्वारा कराई गई। भागवत कथा के बारे में बताते हुए पण्डित प्रेम नारायण पुराणिक ने कहा कि भागवत को ज्ञान गंगा का सोपान कहा गया है। भागवत कथा का श्रवण मनन एवं उसके अनुसार आचरण करने से इह लोक एवं पर लोक से पार उतरा जा सकता है। देवी पुराण के बारे में उन्होंने कहा कि नवधा भक्ति नवशक्ति का प्रतीक है।
Trending
- साध्वीश्री निखिलशीलाजी के सान्निध्य में आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 20 अगस्त बुधवार से होगा प्रारंभ
- सड़क किनारे हुआ गहरा गड्ढा, दुर्घटना का भय
- पेंशन लेने पहुंची महिला को बाइक ने टक्कर मारी
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई
- नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
- संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय एवं भव्य आयोजन
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली
Prev Post
Next Post