झाबुआ Live के लिए ” अर्पित चोपड़ा ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
देवास के नागदा गांव से भटकता हुआ झाबुआ जिले के कसारबरडी गांव मे पहुंचा टाइगर कल शाम को रायपुरिया के समीप बनी & बावरिया गांव मे देखा गया था ओर आज सुबह सुबह वन विभाग ने बनी इलाके मे टाइगर होने की पुष्टि कर दी है । डीएफओ राजेश खरे के अनुसार बीती रात बनी के पास टाइगर ने एक जंगली सुअर का शिकार किया है ओर उसे आधा खाया भी है ओर शेष आधा खाने के लिए फिर लोट सकता है
