अब भोपाल-इंदौर से हज के लिए नहीं जाएगी सीधी फ्लाइट, मक्का-मदीना के लिए जाना होगा मुंबई

0

अलीराजपुर लाइव से ब्यूरो चीफ फिरोज खान (7879263777) की रिपोर्ट-
इस साल से हज पर जाने वाले हज यात्रियों को भोपाल व इंदौर से सीधी फ्लाइट नहीं मिलेगी। अब सभी हज यात्रियों को मुंबई जाना होगा। पहले देशभर से 21 एयरपोर्ट से हज की निर्धारित उड़ाने थी, लेकिन कैन्द सरकार द्वारा हज सब्सिडी खत्म किए जाने के बाद इसमे से 11 एयरपोर्ट से उड़ाने बंद कर दिया गया है, जिसमे भोपाल व इन्दौर भी शामिल है। यदि हज यात्री भोपाल-इन्दौर से जाना भी चाहते है तो पर्याप्त संख्या होने के बाद उन्हें ज्यादा किराया देना होगा। हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी दाउद अहमद खान के अनुसार भोपाल-इंदौर से पिछले अजीजन कैटेगिरी में हज यात्रा का खर्च करीब 2 लाख 49 हजार रूपये था। इस वर्ष इस कैटेगिरी के लोगों को मुम्बई से हज यात्रा का खर्च 1 लाख 65 हजार 921 रुपए के करीब देना होगा। ग्रीन केटेगिरी के लोगो को गत वर्ष 2 लाख 38 हजार 300 रुपए देने पड़ते थे। इस वर्ष मुंबई से जाएंगे तो 2 लाख 12 हजार 26 रुपए देने होंगे। हज यात्रियों के फार्म जमा करने की अन्तिम तारीख 22 दिसम्बर हज हाऊस स्थित कमेटी दफ्तर मे फार्म जमा किए जा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.