अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस व भगवान दत्तात्रेय जयंती मनाई

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अखिल भारतीय गायत्री परिवार शाखा थांदला द्वारा स्थनीय दत्तात्रेय मंदिर पर भगवान दत्तात्रेय की जयंती तथा विश्व विकलांग दिवस मनाया। कार्यक्रम में दीप महायज्ञ कर एक-दूसरे को रक्षासूत्र बांधकर जयंती की बधाई दी। इसी के साथ समीपस्थ ग्राम परवलिया में आगामी 6 दिसंबर को आयोजित 25 कुंडीय महायज्ञ का निमंत्रण उपस्थितजनों को दिया। कार्यक्रम में भारतीय संस्कार, नशामुक्ति तथा दिव्यांगों के संघर्ष व सफलता विषय पर भी विस्तृत प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर दिव्यांग शिक्षक देवेन्द्र राठौर तथा दीपेष पाटीदार का विशेष सम्मान किया गया। अखिल भारतीय गायत्री परिवार के जिला संयोजक युवा प्रभारी अंतरसिंह रावत, पटलिया समाज के संभागीय अध्यक्ष जवसिंह परमार, जिला संस्कार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मांगीलाल बसोड़, पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव मनोज उपाध्य्याय, नशामुक्ति अभियान के ब्लाक प्रभारी राजू धानक, कार्यक्रम संयोजक कमलेश वास्कल, शांतिकुंज के प्रतिनिधि महेश बिडला, महिला मंडल की अध्यक्ष केसम मोर्य, दीपिका बिरला, अनिता वास्कल, कुसुम रावत, गायत्री अलावा, मीनाक्षी शिंदे, श्रीकांत शुक्ला, पंडित राजू भट्ट, पंडित शंकर शर्मा, शांतिलाल फरकिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में महाआरती पश्चात प्रसादी वितरित की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.