पतंजलि योगपीठ के पांच दिनी शिविर में ग्रामीण योग कर ले रहे स्वस्थ लाभ

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
खरडूबडी में हाईस्कूल मैदान परिसर में पतंजलि योगपीठ पर पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। 26 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस योग में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आचार्य विश्वमित्रा पुनाराम साहू योगा साधक एवं साधिकाओ को आसन, प्राणायाम, सूक्ष्म क्रिया बताई। साथ ही स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग, वेद, दर्शन उपनिषद आदि की समानय जानकारी तथा एकयूप्रेशर से लगभग 200 लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया। आज के योग शिविर में उदित पंड्या, रामलाल पंचाल, कैलाश पाटीदार ने शुभारंभ किया गया, जिसमें आसपास के ग्रामीणों और छोटे बच्चों ने भी योग सीख फायदे जाने। इस दौरान रामलाल पंचाल कहा कि मैं पिछले चार दिन से योगा करने आता हूं मुझे शुगर की बीमारी में फायदा हुआ, योग से पहले डायबिटिज 145 थी जो योगा के बाद 112 हो गई हैं लोगों को रोजाना योगा करना चाहिए जिससे अपना शरीर तंदरुस्त रहे। वही संकुल प्राचार्य कैलाश पाटीदार कहते है कि जीवन में तंदुरुस्त रहना है तो योग हर कोई करे जिससे शरीर में होने वाले बड़ी से बड़ी बीमारी में आश्चर्यजनक लाभ मिलेगा।