पति नाबालिग था तो “ससुर” करता था सेक्स डिमांड ; फिर यह हुआ

0

झाबुआ Live के लिए ” मुकेश परमार” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल “झाबुआ ” जिले मे एक बार फिर आदिवासी महिला पर अत्याचार का मामला सामने आया है इस बार कहानी उस आदिवासी युवती की है जिसे पहले एक साढे 13 वर्षीय बालक से छल से ब्याह दिया गया ओर जब उसने इसे अपनी नियति मानकर ससुराल मे रहना शुरु किया तो 34 वर्षीय ससुर उसकी सास की मोन सहमति से *सेक्स डिमांड* करने लगा ..इतना ही नहीं उसकी आबरू लुटने की ससुर से कई बार कोशिश भी की लेकिन हर बार यह पीडित युवती अपनी आबरु बचाने मे कामयाब रही लेकिन जब पानी सिर के ऊपर से गुजरा तो यह युवती भागकर अपनी आबरू बचाने को मजबूर हुई ओर उसने सीधे मेघनगर पुलिस थाने पर पहुंचकर अपने ससुर नानसिह ( 34 ) अपनी सास रमाबाई ओर अपने नाबालिग पति मुकेश (14 ) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ( छेडछाड ) की एफआईआर दर्ज करवाई । इसके पहले अपनी बहु के संभावित कानूनी कदम से बचने के लिए आरोप है कि नानसिह ने अपने घर के समीप के एक कच्चे झोपड़ी मे खुद आग लगा ली ओर मेघनगर थाने पर आरोप अपनी बहु ; उसके पिता ओर भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी । बहरहाल पुलिस जांच की बात कर रही है ।

बहु ने लगाया यह सनसनीखेज आरोप
=======================
अपनी आबरु बचाने के लिए अपनी ससुराल से भागी ” मंजुलाबाई (19 )  “” परिवर्तित नाम””   पति मुकेश ने अपने वीडियो स्टेटमेंट मे बताया कि वह 12 वी तक पढी हुई है ओर इसी साल माच॔ महीने के आसपास उसकी शादी समाज की परंपरा के उलट रात के करीब 1 बजे की गयी जिसमें बेहद कम लोग आये थे ओर परंपरा के अनुसार पति यानी दूल्हे का चेहरा ढंका था लेकिन जब वह ससुराल आई ओर पति के बारे मे पूछा तो एक बच्चे की तरफ इशारा कर बताया गया कि यह मुकेश ही तेरा पति है वह उस समय साढे 13 साल का था । यह बात उसने अपने मां बाप को बताई तो मां बाप ने उसे नियति समझकर मंजूर कर लेने ओर ससुराल मे ही रहने को यह समझाते हुए राजी कर लिया कि कुछ ही सालों मे उसका नाबालिग पति वयस्क हो जायेगा । लेकिन कुछ ही दिनों मे उसे अपने ससुर नानसिह की नजरें खराब लगने लगी ओर उसकी आशंका उस समय सच साबित हुई जब एक दिन ससुर ने उसके कक्ष मे आकर उसे छुना शुरु किया ओर सेक्स डिमांड की । उस दिन जैसै तैसै वह बची । बकोल “मंजूलाबाई ” उसने अपने नाबालिग पति को उसके पिता की यह हरकत बताई तो नाबालिग पति उल्टा उस पर ही आरोप मढने लगा कि वह खुद उकसाने वाली हरकतें करती होगी । कुछ दिनों बाद जब फिर हरकत की तो इस बार “मंजूलाबाई ” ने अपनी सास को ससुर की यह हरकत बताई तो सास ने उल्टा उससे कहा कि हम रुपये देकर ( वधु मूल्य चुकाकर ) तुझे लाये है इसलिए ससुर का भी हक बनता है इसलिए चुपचाप रहो ओर जैसा होने जा रहा है उसमें सहयोग करो । सास ओर पति के इस रुख से परेशान होकर पीडिता मंंजूलाबाई अपने मायके चली गयी मगर एक बार फिर से ” भील पंचायत ” बैठाई गयी जिसमें ससुर नानसिह ने वायदा किया कि वह कोई गलत हरकत नहीं करेगा मगर विगत 30 अक्तूबर को जब ससुर ने फिर उसकी आबरु लेने की कोशिश की तो वह ससुराल से भाग गयी । इसके बाद ससुर ने उसकी गुमसुदगी दर्ज करवाई । लेकिन 25 नवंबर को मंजूलाबाई ने मेघनगर पहुंचकर अपने ससुर – सास ओर नाबालिग पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई ।

ससुर पर षड्यंत्र का आरोप
====================
युवती ” मंंजूलाबाई” ने अपने ससुर पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है उसके अनुसार अपने गंदे इरादे मे नाकामयाब रहने के बाद ससुर ने अपने पक्के मकान के पास बने एक जज॔र झोपड़े मे खुद आग लगा ली ओर मेघनगर थाने पर जाकर उसके ओर उसके पिता – भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी ताकी खुद के किए आबरु लुटने के प्रयासो के अपराध को छिपा सके ।

ससुर बोला – गलत है आरोप
====================
इस मामले मे पीडिता मंंजुलाबाई के ससुर नानसिह का पक्ष जब लिया गया तो उसका कहना है कि यह बात सही कि उसकी बेटा 14 साल का नाबालिग है ओर रात मे शादी हुई थी लेकिन मैनै आबरु लुटने की कोशिश की यह बात गलत है उल्टा दहेज लेने के बहाने आकर मेरे घर का एक हिस्सा जला दिया है ।

यह कहना है पुलिस का
==================
इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है थादंला के एसडीओपी एन एस रावत ने बताया कि युवती के आरोप गंभीर है हमने तुरंत एफआईआर दर्ज की है एक एफआईआर पीडिता के ससुर ने भी करवाई है उसकी भी जांच कर रहे है । इस मामले मे विधि अनुसार कारवाई की जायेगी ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.