पंचमुखी हनुमान मंदिर में 56 भोग प्रसादी में उमड़े भक्त : 15 क्विंटल सब्जी का किया वितरण

0

 

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
अलीराजपुर के ग्राम गड़ात में अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया। पंचमुखी हनुमान मंदिर के घनश्यामदास महाराज ने आरती की और 56 भोग प्रसादी का भोग लगाया। इस अवसर पर 108 दीये की महाआरती के साथ भंडारे व 15 क्विटंल सब्जी का वितरण का आयोजन किया गया। कायर्कम मे सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आना जाना लगा रहा। सभी भक्तों ने उत्साह के साथ भंडारे का लाभ लिया। कायर्कम मे हजारों ग्रामीणों ने भंडारे का लाभ लिया। दीपक दीक्षीत, गिलदार रावत, बहादुर रावत, सरदार रावत, पवन मकवाना, जगत रावत, सरदार विकेश, थानसिंह, पदमसिंह, अनिल, रवि, बिशन, मुकदार, अमनसिंह, लक्ष्मण टेक्टर, अनिल शिवा, मगन, बलवन्त खुमसिंह, एस राम जमरा, चिमू मानसिह, ध्रुव, नितिन सोलंकी, पे्रमसिंह, ढुकालसिंह सुरेश पंडित, ललित आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.