‘आगे आए लाभ उठाएं’ विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में निकिता जैन जैन रही अव्वल

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
विकास खंड जोबट में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोबट में शासन की ओर से ‘आगे आए लाभ उठाए’ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस क्विज स्पर्धा में शाउमावि खट्टाली की निकिता राजेन्द्र जैन ने प्रथम स्थान हासिल किया। वही शाउमावि डाबड़ी की झेंदली भेरूसिंह ने द्वितीय तो शासकीय कन्या उमावि जोबट फैमिदा इस्माइल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चयन समिति में विकास खंड शिक्षा अधिकारी जोबट बीपी पटेल, उत्कृष्ट प्राचार्य प्रीतम पाल, मॉडल प्रभारी प्राचार्य अरविंद बघेल, खट्टाली प्रभारी प्राचार्य प्रवीण प्रजापत, डाबड़ी प्रभारी प्राचार्य धनसिंह भूरिया व अन्य शिक्षक संदीप खत्री, चन्दर सिंह बघेल एवं सरोज राठौर उपस्थित रहे। छात्राओं की उपलब्धि पर समस्त प्रभारियों द्वारा बधाई दी गई।

अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित-
जोबट विकास खंड के समस्त अध्यापक, सहायक अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक व सभी को सूचित किया जाता है ब्लाक अध्यक्ष राकेश खेड़े की सूचना पर 19 नवंबर को संविदा सह अध्यापक संघ की नवीन कार्यकारणी गठित की जाना थी, जो की अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थागित की जाती है। बैठक व गठन हेतु अलग से तारीख घोषित की जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.