झाबुआ लाइव खबर का असर : विजय गैस एजेंसी पर अब नहीं देना होगा उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी चार्ज

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
एक ओर तो प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के नाम पर ग्रामीणों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवा रहे है वही दूसरी ओर आम आदमी को सुविधाएं देने के नाम पर ठगी हो रही थी। केंद्र और प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार के खात्मे की बात कर रही है। लेकिन यहा भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा था। ऐसा ही एक मामला विजय गैस एजेंसी जोबट के खिलाफ अलीराजपुर लाइव में प्रकाशित किया गया था। जिसमे विजय गैस एजेंसी द्वारा गुरुवार को खट्टाली में टंकियां वितरित की गई थी जो कि जोबट से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जिसमें टंकी का उचित मूल्य 791 रुपए है और जिसकी रसीद उपभोक्ताओं को दी जाती है मगर पर उपभोक्ता से 820 रुपए वसूली की जा रही थी जो 29 रुपए ज्यादा देकर उपभोक्ताओं को लेना पड़ रही थी। इस खबर के पश्चात अर्चना रानी सिंह ने खट्टाली में आकर पत्रकार व उपभोक्ताओं से चर्चा के दौरान कहा कि हमारे कर्मचारियों द्वारा पर टंकी 15 अधिक लिए जा रहे थे जिसके चलते उपभोक्ताओं में नाराजगी दिखाई दे रही थी यह हमारी गलती है और नियम अनुसार आज से 791 रुपए टंकी और 15 लोडिंग-अनलोडिंग चार्ज ही लिया जावेगा इसके अलावा कोई अन्य चार्ज नहीं लगेगा और हमारे किसी भी कर्मचारी द्वारा कोई भी चार्ज अन्यथा वसूला गया तो आप मुझे कॉल कर के तत्काल इस बात की सूचना देने पर मेरे द्वारा तत्काल उसकी कारवाही की जाएगी साथ ही जिन जिन उपभोक्ताओं से 15 अधिक लिए गए थे अगली बार उन्हें 15 कम लेकर टकिया वितरित की जाएगी व सभी उपभोक्ताओं के घर घर टंकी वितरित की जाएगी साथ ही ग्राम के किसी भी उपभोक्ता को टंकी संबधित कोई भी समस्या आती है तो वह मुझे ऑफिस पर आकर मिले मैं उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करुंगी। मैडम द्वारा कही गई इन बातों व इस आश्वासन पर उपभोक्ताओं ने उन्हें धन्यवाद कहा। जनहित की इस पहल से ग्राम के सभी उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल छा गया। इस दौरान आकाश अगाल, मफत परवाल, राहुल, अर्पित, बिलाल आदि उपभोक्ता उपस्थित थे।
उपभोक्ताओं व पत्रकारों से चर्चा करते हुए एजेंसी संचालक

Leave A Reply

Your email address will not be published.